चकरनगर इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : शासन और प्रशासन की मंशा के अनुरूप थाना परिसर लवेदी में थानाध्यक्ष अमान सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में शांति बनाए रखने और अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से विधिक परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष अमान सिंह और पैरा लीगल वालंटियर अश्वनी त्रिपाठी ने कार्यक्रम में आए सज्जनों/पीडितों को विधिक प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी और क्षेत्र में अमन चैन कायम रखने की लिए अपील की। यह भी कहा गया कि फिजूल की अफवाहों पर कतई ध्यान ना दें कहीं पर किसी प्रकार की कोई भी घटना, कोई भी सूचना, कोई भी जानकारी आप संभ्रांत सज्जनों को प्राप्त होती है तो तत्काल हमारे थाने के सीयूजी नंबर पर या हमारे पर्सनल नंबर पर नहीं तो थाने आकर सूचना दी जाए क्योंकि कभी-कभार ऐसा देखा गया है कि नेटवर्क की प्रॉब्लम चलते कॉल होना संभव नहीं हो पाता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप निष्क्रिय होकर बैठ जाएं, जैसे भी हो किसी के माध्यम से कहीं से भी ऐन केन प्रकारेण हमारे पास आकर सूचना दें हम और हमारा फोर्स उसी वक्त घटनास्थल पर पहुंचकर आप लोगों की हर संभव मदद करना हमारा परम कर्तव्य है।
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
- कायस्थ महोत्सव 12 जनवरी को, जरूर पधारें …
हमारे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और एसपी ग्रामींण, पुलिस क्षेत्राधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि पुलिस की तरफ से किसी भी कोताही या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसी के चलते 24 घंटे हम पीड़ितों की सेवा के लिए तत्पर हैं। आवश्यकता है सिर्फ आपके द्वारा मुझे सूचना प्रदान किए जाने की। दिए जाने वाले गश्त के दौरान तो मैं सारी बारीकियों पर नजर रखता ही हूं।
थानाध्यक्ष श्री सिंह ने आगे कहा कि छोटे-छोटे मसलों को लेकर विवाद खड़ा करना यह मानवता का लक्षण नहीं है यदि कहीं छुटपुट मनमुटाव है तो आपस में पंचायत के माध्यम से या हमारे माध्यम से शांतिपूर्ण माहौल में समाधान कराना ही हम सबकी जिम्मेदारी है। आप सभी व हमारे राजस्व विभाग के आऐ कर्मचारी, अधिकारीगण जो हमारा सहयोग देते हैं उसके लिए हम आप सबका धन्यवाद करते हैं। इस अवसर पर लेखपाल बृज मोहन सिंह, महेंद्र सिंह यादव, प्रवेश कुमार तिवारी, अवनीश कठेरिया, पुष्पेंद्र यादव आदि लोग समाधान दिवस में उपस्थित रहकर सहयोग किया।