चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : शासन प्रशासन के चलते प्रयास बिहडांचल क्षेत्र चकरनगर से कृषि विभाग के द्वारा चयनित कर पंतनगर कृषक ट्रेनिंग हेतु भेजा गया है इस कार्यक्रम में कृपाशंकर राठौर का विशेष सहयोग है।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछड़े क्षेत्र चकरनगर विकासखंड से कुछ किसानों को कृषक शिक्षा हेतु चयनित कर पंतनगर कृषक भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र समेटी पंतनगर उत्तराखंड ले जाया गया है, जहां पर उन्हें खेती किसनई के गुर सिखाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम करीब 2 दिवसीय रहा इस कार्यक्रम की अगुवाई कृपाशंकर राठौर एडीओ कृषि विभाग कर रहे हैं।
पंडित बृज बिहारी (50) बताते हैं कि यहां पंतनगर सेंटर पर आने के बाद शासन की तरफ से और संस्थान के प्रशासन की तरफ से बेहद अच्छी व्यवस्थाएं आगंतुक कृषकों को की गई है जिसके तहत शिक्षा देने से लेकर खानपान तक का बहुत अच्छा संसाधन जुटाया गया है। यहां पर कृषकों को प्रशिक्षण के दौरान खेती किसनई से संबंधित नए नए और अच्छे गुर सिखाए जा रहे हैं।