Breaking News

चयनित कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण, सिखाये गये खेती के नए गुर

चकरनगर / इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : शासन प्रशासन के चलते प्रयास बिहडांचल क्षेत्र चकरनगर से कृषि विभाग के द्वारा चयनित कर पंतनगर कृषक ट्रेनिंग हेतु भेजा गया है इस कार्यक्रम में कृपाशंकर राठौर का विशेष सहयोग है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछड़े क्षेत्र चकरनगर विकासखंड से कुछ किसानों को कृषक शिक्षा हेतु चयनित कर पंतनगर कृषक भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र समेटी पंतनगर उत्तराखंड ले जाया गया है, जहां पर उन्हें खेती किसनई के गुर सिखाए जा रहे हैं। यह कार्यक्रम करीब 2 दिवसीय रहा इस कार्यक्रम की अगुवाई कृपाशंकर राठौर एडीओ कृषि विभाग कर रहे हैं।

पंडित बृज बिहारी (50) बताते हैं कि यहां पंतनगर सेंटर पर आने के बाद शासन की तरफ से और संस्थान के प्रशासन की तरफ से बेहद अच्छी व्यवस्थाएं आगंतुक कृषकों को की गई है जिसके तहत शिक्षा देने से लेकर खानपान तक का बहुत अच्छा संसाधन जुटाया गया है। यहां पर कृषकों को प्रशिक्षण के दौरान खेती किसनई से संबंधित नए नए और अच्छे गुर सिखाए जा रहे हैं।

Check Also

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

चकरनगर तहसील दिवस में 23 शिकायतें दर्ज

चकरनगर/ इटावा। तहसील समाधान दिवस चकरनगर में उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया की अध्यक्षता में संपन्न …

विद्युत विभाग ने बकाया दरों से कराया बिल जमा

चकरनगर। भरेह विद्युत फीडर के अधिकारी व कर्मचारियों ने बकाया दरों पर बिल जमा करने …