इटावा (डॉ एस बी एस चौहान) : जनपदीय तहसील चकरनगर में कुछ अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों को फ्री की तनख्वाह लेने की आदत सी पड़ गई है कभी कभार ही विद्यालय आते हैं और पूरे माह के हस्ताक्षर कर वेतन निकालते हैं।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
संकुल प्राभारी एवं ब्लॉक समन्वयक ऐसे अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों का देते हैं साथ जो कि पूरे महीने का वेतन निकालवा देते हैं। बिना विद्यालय आए ही।
जी हां हम बात कर रहे हैं बिठौली प्राथमिक विद्यालय की जहां कभी भी जिला शिक्षा अधिकारी/जिलाधिकारी औचक निरीक्षण कर इसकी पुष्टि कर सकते हैं। क्या वरिष्ठ अधिकारी ऐसे लापरवाह कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई करेंगे? शिक्षा मित्रों की तानाशाही इतनी व्यापक है कि इनके रौब के सामने कानून व्यवस्था से लेकर सामाजिक व्यवस्था तक सब बोनी ही नजर आती है।
प्राथमिक विद्यालय बिठौली में प्रधानाध्यापक एक कठपुतली की तरह हो गया है स्थानीय शिक्षा मित्र होने के कारण अपनी मनमानी करते है।महीने में दो या तीन दिन ही आते हैं और तनख्वाह पूरे माह की कैसे निकलते है? संकुल प्रभारी/ब्लॉक समन्वयक मेहरबान है। जो दो या तीन दिन विद्यालय आने पर ही पूरे माह का बेतन कैसे निकालने की संस्तुति कर देते हैं। एक बार यदि उपस्थिति रजिस्टर को देखा जाये तो रजिस्टर पर सफेदा लगा हुआ है।फिर भी कैसे बेतन निकलने की संस्तुति की जाती है?यह एक जांच का विषय है?