Breaking News

दीपावली व महापर्व छठ को लेकर सतर्क रहे जिला पुलिस – आईजी मिथिला

डेस्क : दुर्गा पूजा के बाद दीपावली व छठ पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। किसी भी तरह का शक होने अथवा अशांति फैलाने वालों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उक्त बातें मिथिला जोन के आइजी पंकज दाराद ने कहीं। शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा संपन्न होने पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों, आम लोगों व मीडिया को इसी तरह से सहयोग देने की अपील की। दीपावली व छठ पर्व को भी आपसी सौहार्द के साथ शांति पूर्वक मनाने की बात कही।

मिथिला क्षेत्र के आईजी पंकज कुमार दाराद

जोन के दरभंगा, मधुबनी व समस्तीपुर की साप्ताहिक उपलब्धि पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस सप्ताह 441 शातिरों को पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरभंगा पुलिस ने 335, मधुबनी 74 व समस्तीपुर पुलिस ने 32 फरार वारंटियों और प्राथमिकी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जबकि, दरभंगा में छह, मधुबनी में चार और समस्तीपुर में दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार हुई है। इसमें दरभंगा पुलिस ने तीन हथियार के साथ छह कारतूस और समस्तीपुर पुलिस ने तीन हथियार के साथ तीन कारतूस बरामद किया है।

आइजी दाराद ने कहा कि पुलिस ने सघन अभियान चलाकर 16 बाइक, दो कार और दो ट्रक को जब्त किया। वहीं, ट्रैफिक नियम के उल्लंघन में दरभंगा में एक लाख 46 हजार, मधुबनी में 10 हजार व समस्तीपुर में 87 हजार रुपये बतौर जुर्माना राशि वसूले गए।

दरभंगा पुलिस 2946 लीटर शराब की बरामदगी कर अव्वल स्थान प्राप्त किया है। वहीं, मधुबनी पुलिस ने 2141 लीटर एवं समस्तीुपर पुलिस ने 500 लीटर शराब के साथ कई कारोबारियों को दबोचा है।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …