दरभंगा : जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि व्यक्ति की सोच सही एवं सकारात्मक हो तो किसी भी बड़ी से बड़ी योजना को सरजमीन पर उतारने में कठिनाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच एवं दृढ इच्छाशक्ति के साथ जब हम कोई जनोपयोगी योजना लेकर आते हैं तो समस्याएं खुद ब खुद आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करती जाती हैं और योजना का क्रियान्वयन सफल हो जाता हैं।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन हरियाली योजना के अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जल जीवन हरियाली योजना देश ही नहीं पूरे विश्व के लिये नजीर बनेगी।
उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता जन सहयोग से ही सम्भव होगा। इस योजना के सफलीभूत होने पर हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित होगा। अगर हम अभी नहीं चेते तो मानव जीवन धीरे-धीरे खत्म हो जायेगा। इससे पहले मंत्री महेश्वर हजारी, आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी, विधान पार्षद सुनील सिंह, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, महापौर वैजयंती खेड़िया, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एडीएम, डीपीजीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।