Breaking News

जल जीवन हरियाली योजना विश्व के लिये नजीर – मंत्री महेश्वर हजारी

दरभंगा : जिला के प्रभारी मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि व्यक्ति की सोच सही एवं सकारात्मक हो तो किसी भी बड़ी से बड़ी योजना को सरजमीन पर उतारने में कठिनाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच एवं दृढ इच्छाशक्ति के साथ जब हम कोई जनोपयोगी योजना लेकर आते हैं तो समस्याएं खुद ब खुद आगे बढ़ने का रास्ता प्रदान करती जाती हैं और योजना का क्रियान्वयन सफल हो जाता हैं।

समाहरणालय सभा कक्ष में आयोजित जल जीवन हरियाली योजना के अवसर पर मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही जल जीवन हरियाली योजना देश ही नहीं पूरे विश्व के लिये नजीर बनेगी।

उन्होंने कहा कि इस योजना की सफलता जन सहयोग से ही सम्भव होगा। इस योजना के सफलीभूत होने पर हमारी आने वाली पीढ़ी का जीवन सुरक्षित होगा। अगर हम अभी नहीं चेते तो मानव जीवन धीरे-धीरे खत्म हो जायेगा। इससे पहले मंत्री महेश्वर हजारी, आयुक्त मयंक वरवड़े, जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस अवसर पर विधायक संजय सरावगी, अमरनाथ गामी, विधान पार्षद सुनील सिंह, जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, महापौर वैजयंती खेड़िया, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, एडीएम, डीपीजीआरओ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

Check Also

शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एम्स एकमी-शोभन बाईपास में बनने को …

राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा 

    दरभंगा। डीएमसीएच नाका 6 स्थित पावरग्रिड परिसर में रविवार को एक बाज घायल …

पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी उर्फ जलारेड्डी से पत्रकारों …