डेस्क : सिविल सर्जन डॉ. अमरेंद्र नारायण झा ने शनिवार को शहरी क्षेत्र के कई अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटरों पर छापेमारी की। इस दौरान अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मच गया। कई लोग अपनी दुकानों का शटर गिराने लगे।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
सीएस ने इस दौरान पांच स्थानों पर छापेमारी की। इनमें से एक को छोड़कर बाकी चार पर कार्रवाई करने की बात सामने आ रही है। सीएस ने बताया कि छापेमारी के दौरान चार केंद्रों पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे। जबकि शर्मा डायग्नॉस्टिक के डॉक्टर मौजूद थे। बाकी सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है।

सीएस ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से इस तरह के सेंटर चलाने वालों की अब खैर नहीं है, उन्हें दरभंगा छोड़ना होगा। बताया कि वैसे अल्ट्रासाउंड संचालक जिनके पास दो-दो केंद्र चलाने की अनुमति है, वैसे संचालकों को अपनी दिवालों पर यह लिखाना पड़ेगा कि वे किस स्थान पर कब बैठते है।

बताया कि जिले का लिंगानुपात पिछले छह महीने में काफी कम हुआ है। जहां पहले प्रति हजार 950 लड़कियों की संख्या थी, वह अब घटकर 872 पहुंच गई है। बताया कि अल्लपट्टी स्थित लक्ष्य अल्ट्रासाउंड क्लिनिक को सस्पेंड कर दिया गया है।