डेस्क : बिहार में इंटर परीक्षा 2021 में दो भाषा विषय की परीक्षा 100-100 अंक के लिए अलग-अलग होंगी। 2020 तक इंटर परीक्षा में 50-50 अंक की भाषा विषयों की परीक्षा होनी है।
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
- पत्रकार के साथ लहेरियासराय थाना की पुलिस ने किया दुर्व्यवहार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई का दिया आदेश
सत्र 19-21 के छात्र-छात्राओं के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नई विषय योजना को लागू किया है। 11वीं के रजिस्ट्रेशन में इसी के अनुसार छात्र-छात्राएं ऑनलाइन फॉर्म भरेंगे। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सत्र 18-20 तक इंटर में तीनों संकाय के छात्रों के लिए बोर्ड ने यह बदलाव किया है। सत्र 18-20 तक के छात्रों के लिए अनिवार्य भाषा के तहत 50-50 अंक की दो भाषा थी। इसमें एनआरबी अर्थात हिन्दी और एमबी अर्थात वैकल्पिक अंग्रेजी अथवा उर्दू, मैथिली में किसी एक विषय का लेना अनिवार्य था। इसके अलावा अनिवार्य विषय के तहत ही 100 अंक की एक अन्य भाषा लेना अनिवार्य था। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू समेत 12 विषय थे।
अब अनिवार्य विषय में दो भाषा विषय की 100-100 अंक की परीक्षा होगी। इसमें भाषा विषय एक में हिन्दी अथवा अंग्रेजी में एक विषय लेना होगा जो 100 अंक का होगा। अनिवार्य विषय के तहत ही भाषा विषय 2 में 100 अंक का एक हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, मैथिली, संस्कृत, अरबी, पाली व बांग्ला में कोई एक लेना होगा जो भाषा विषय एक में नहीं लिया गया हो। डीईओ डॉ. विमल ठाकुर ने बताया कि इसी बदले विषय के तहत प्रभारी छात्रों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे।