पटना (संजय कुमार मुनचुन) : पटना में आज से एक नये यातायात सिस्टम की शुरूआत हुई है। इस नई व्यवस्था के तहत बेली रोड पर पैदल चल रहे यात्रिओ को सड़क पार करने के लिए सहयोग करेगी नई व्यवस्था।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
इसमे तय जगह पर एक पुश बटन होगा जहा सड़क पार करने के लिए यात्री इस को दबाएंगे । जिसके बाद बेली रोड के दोनों तरफ का सीगनल रेड हो जाएगा और 45 सेकेण्ड के भीतर पैदल यात्री सड़क पार करेगे । उसके बाद अगले पांच मिनट तक यह काम नही करेगा।
नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर ने हड़ताली मोड़ पर लगने वाले पुश बुटन सिस्टम का किया निरीक्षण। यह व्यवस्था आज से ही प्रभावी हो गया है।