Breaking News

मिथिला के रंग से सराबोर हॉली क्रॉस स्कूल का वार्षिकोत्सव

दरभंगा : विगत साल की सीबीएसई की परीक्षा में सफल 10 छात्राओं को दरभंगा के आईजी पंकज दराद ने पुरस्कृत किया।

मौका था हॉली क्रॉस स्कूल के वार्षिकोत्सव का। इस अवसर पर श्री दराद मुख्य अतिथि के हैसियत से पहुंचे थे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां सातवीं एवं आठवीं कक्षाओं के छात्राओं की प्रस्तुति प्रार्थना नृत्य से शुरू हुआ। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दसवीं कक्षा की छात्राओं पंखुड़ी, श्रेया, आलिया, आस्था, सना एवं भूमिका आदि के द्वारा शिक्षिका नीता के निर्देशन में प्रस्तुत ‘घर मोरे परदेसिया…’ एवं अंशिका, ऋषिका, अत्रेया व साक्षी आदि द्वारा किरण राय के निर्देशन में प्रस्तुत मिथिला की पारंपरिक झिझिया नृत्य ‘तोहरे भरोसे ब्रहम बाबा…’ लोगों के विशेष आकर्षण के केंद्र में रही।

हॉली क्रॉस स्कूल में छात्राओं की प्रस्तुति

इसके अतिरिक्त देशभक्ति, पर्यावरण, स्वच्छता एवं नारी सशक्तीकरण पर केंद्रित प्रस्तुतियों को भी लोगों ने काफी सराहा। कार्यक्रम में खुशी, प्रियांशी, सुदीक्षा, संस्कृति, श्रेया, ईशा, प्रिया, रहनुमा, वंशिका, आयशा, सिद्धि, अलविना, ऋषिका, साक्षी आदि ने अपनी प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षका शशिकला, रूपा, किरण राय, डॉली, कोमल, नीता आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही। स्कूली की प्रधानाध्यापिका सिस्टर जैंसी मैथ्यू एवं स्टीवन ने मिथिला के परम्परा के अनुसार आईजी का स्वागत किया। स्वागत भाषण सुनीता झा और धन्यवाद ज्ञापन रिंकू राय ने किया।

Check Also

चमकी को धमकी :: अब थाना प्रभारी पहुंचाएंगे वांछितों तक ओआरएस घोल, बैठक में डीएम एसएसपी ने दिए कई अहम निर्देश

डेस्क। दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रौशन ने AES/JE (चमकी बुखार) कालाजार एवं मलेरिया रोकथाम को लेकर …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …