दरभंगा : कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पदाधिकारियों का सोमवार को सीनेट हॉल में शपथ ग्रहण आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो शिवाकांत झा ने संघ के अध्यक्ष एवं महासचिव को शपथ दिलायी और कहा कि नियमों के आलोक में छात्रों एवं संघ की समस्याओं का समाधान तत्क्षण किया जाएगा।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
सी.सी.डी सी सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी प्रो श्रीपति त्रिपाठी ने आगत अतिथियों का स्वागत किया और मंच संचालन का भी दायित्व निभाया। उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकांत प्रसाद सिंह ने बताया कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास कुमार तथा महासचिव रामाश्रय यादव ने छात्रसंघ के उद्येश्यों के अधीन विश्वविद्यालय हित में सहयोग करने का आश्वासन दिया।
वहीं प्रॉक्टर प्रो0 सुरेश्वर झा ने भी छात्र संघ की महत्ता एवम उसके कार्यों पर विस्तार से बताया। वहीं वेद विभाग के शिक्षक डॉ0 रामप्रवेश पासवान ने छात्रसंघ के उद्येश्यों पर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सकारात्मकता के साथ कार्य करें तथा गलत तत्वों से बच कर छात्रहित में विश्वविद्यालय का सहयोग करें। कुलसचिव कर्नल नवीन कुमार समेत कई पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।