डेस्क : दरभंगा के गोढ़ियारी निवासी एक सिपाही किशुन कुमार पासवान ड्यूटी के दौरान सुपौल जिला से लापता हो गया है। सुपौल जिला अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आवास गार्ड में प्रतिनियुक्त सिपाही 596 किशुन कुमार पासवान 1 दिसंबर से लापता है।
- पटना में दरभंगा डीएम एसएसपी सिविल सर्जन हुए सम्मानित, एम्स शिलान्यास में किए उत्कृष्ट कार्य
- दरभंगा जिलाधिकारी ने मकर संक्रांति महोत्सव का किया शुभारंभ, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
- विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
- Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
- अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
मिली जानकारी के मुताबिक 1 दिसंबर की रात खाना खाने के समय सिपाहियों के बीच से पेशाब के लिए जाने का बात बोल कर उक्त सिपाही कमरे से निकला।
काफी देर होने पर जब लौटकर नहीं आया तो वहां उपस्थित सिपाही किशुन को ढूंढना शुरू किया। खोजने के क्रम कमरे में उसका लाइसेंसी बंदूक व गोली बेड पर रखा पाया गया बड़ा सवाल यह है की अपना सर्विस का बंदूक और गोली अपने बेड पर छोड़कर उक्त सिपाही आखिर गया कहां ?
बता दें कि सिपाही किशुन कुमार पासवान का हाल ही में जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुपौल के आवास गार्ड से वीरपुर अंचल पुलिस निरीक्षक के आवास गार्ड में तबादला हुआ है सभी से स्वर्णिम टाईम्स अपील करता है कि इस सिपाही के संबंध में कोई भी जानकारी मिले तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें –
परिजन 9973033557 , 7004229373