Breaking News

पत्रकारों का वेरिफिकेशन करा रही हैं पुलिस फर्जी पत्रकारों में मचा हड़कंप

गौरीफंटा पलिया/लखीमपुर खीरी। गौरीफंटा सीमा क्षेत्र से जुड़े बिभिन्न समाचार पत्रों के पत्रकारों का गौरीफंटा पुलिस करा रही हैं सत्य , असत्य का वेरिफिकेशन अखबार नबीसों में मचा हडकंप!
इन दिनों देखा जा रहा हैं कि सीमा क्षेत्र में अखबार नवीसों की बाढ़ सी आ गई हैं । फर्राटा भरते दो पहिया चार पहिया प्रेस लिखे वाहनों के चलते पुलिस सहित अन्य एजेंसियां सही गलत का पहचान नहीं कर पाती हैं।

वाहनों पर देखा जाता हैं कि प्रधान , पुलिस , प्रेस , अध्यक्ष , चेयरमैन , सभासद आदि लिखें वाहनों को देख कर सड़कों पर पुलिस कर रहीं चेंकिग के द्वौरान बिना चेक जांच के छोड़ देती हैं । वहीं पर आम जनमानस के वाहनों को चेंकिग के द्वौरान तमाम परेशानियों से गुजरना पड़ता हैं!


ऐसे ही प्रेस लिखे वाहनों पर अब पुलिस की नजर पड़ी हैं जिनका दूर दूर तक अखबार से संबंध नहीं हैं और आपनी शान , शौकत , और हनक दिखाने के लिए प्रेस लिखा कर घूम रहे हैं । जब कि चाहे सरकारी करमचारी हो या अर्धसरकारी , या प्राईवेट कर्मचारी सभी के वाहनों पर पद नाम लिखने पर कोर्ट ने रोक लगा दी हैं ।

Check Also

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

बोर्ड परीक्षाओं में उन्नाव जनपद के टॉपरों को शहीद अजीत कुमार आजाद स्मृति सम्मान – ट्री मैन पुलिस दंपत्ति

उन्नाव। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में प्रियदर्शनी नगर के मनोरंजन पार्क …

पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान ने चकरनगर चकरनगर में जनता से किया संपर्क स्थापित

चकरनगर/इटावा। पूर्व विधायक रविंद्र सिंह चौहान गांव ललूपुरा में क्वारी नदी व सिंध नदी के …