Breaking News

राज्य चीनी निगम को हरदोई में दी गयी 22 हेक्टेयर जमीन का फैसला निरस्त

राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने उ.प्र.राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लि. को हरदोई में दी गई 22.60 हेक्टेयर जमीन वापस ले ली है। इस बाबत कैबिनेट में लाए गए प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दी गई। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि निगम को यह जमीन उ.प्र.आवास विकास परिषद के जरिये वर्ष 2015 में दी गई थी। 2016 में इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया। इस जमीन की कुल लागत 99.04 करोड़ रुपये थी।

इसके अलावा चूंकि यह जमीन कृषि प्रयोग के लिए थी, इसलिए सर्किल रेट के अनुसार इसका भू-उपयोग बदलने के लिए 24.12 करोड़ रुपये का शुल्क भी लगा था। इस तरह से इस जमीन की कुल लागत 123.16 करोड़ रुपये हो गई थी। यह राशि उ.प्र.राज्य चीनी एवं गन्ना विकास निगम लिमिटेड देने में असमर्थता जता रहा था। इस वजह से प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 में इस जमीन से संबंधित शासनादेश को निरस्त करते हुए यह जमीन यूपीएसआईडीसी को देने का निर्णय किया है।

Check Also

गर्व :: सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को नारी शक्ति सम्मान, बढ़ाया उन्नाव का मान

उन्नाव। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बज्म ए ख्वातीन सामाजिक एवं शैक्षिक संस्था द्वारा फिरंगी महल, …

यूपी प्राथमिक शिक्षक संघ चकरनगर इकाई द्वारा समस्याओं के निस्तारण हेतु दिया गया ज्ञापन

डॉ एस बी एस चौहान की रिपोर्ट चकरनगर/इटावा। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक …

उप निरीक्षक मोहम्मद शकील का हुआ विदाई कार्यक्रम

चकरनगर/इटावा। तहसील क्षेत्र के थाना भरेह में तैनात मोहम्मद शकील का अचानक स्थानांतरण थाना चौबिया …

Trending Videos