झंझारपुर मधुबनी/डॉ संजीव शमा : अनुमंडल क्षेत्र के रतुपार गांव निवासी युवा फिल्मकार रूपक शरर को मैथिली फ़िल्मों में उत्कृष्ट योगदान के लिए साहित्य, संस्कृति फाउंडेशन मुंबई द्वारा बीते रविवार को एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। युवा फिल्मकार श्री शरर को फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार मिश्र एवं देश के सुप्रसिद्ध ग़ज़लकार आलोक श्रीवास्तव ने अंधेरी स्थित होटल ग्रैंड ली के सभागार में प्रतीक चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया । फाउंडेशन द्वारा अंधेरी स्थित होटल ग्रैंड ली के सभागार में साहित्य, सिनेमा एवं संस्कृति विषय पर एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया था ।
- रतुपार के लाल को मुंबई में साहित्य संस्कृति फाउंडेशन ने किया सम्मानित
- युवा फिल्मकार रूपक शरर को मैथिली फ़िल्मों में उत्कृष्ट योगदान के लिए किया गया है सम्मानित
बताते चलें कि रूपक शरर इलाके के प्रतिष्ठित विद्वान कुमार साहब के पुत्र हैं ।जिन्होंने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत मैथिली नाटकों से की थी। फिल्मी सफर में उन्होंने कई मैथिली अलबम, मैथिली सिनेमा ‘घोघ मे चाँद’ में मुख्य अभिनेता की भूमिका निभाई । हाल ही में इनके निर्देशन में अब तक की सबसे बड़े बजट की मैथिली फ़िल्म ‘प्रेमक बसात’ आयी थी जिसने भारत के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल में काफी धूम मचाई ।
इस फ़िल्म का स्क्रिप्ट स्वयं शरर ने ही लिखा था । इस अवसर पर सिनेमा, कला एवं साहित्य क्षेत्र से जुड़े कई नामचीन हस्तियों में युवा फिल्मकार रूपक शरर के अलावा बॉलीवुड अभिनेता करण आनंद, अभिनेत्री कामना पाठक, निर्देशक रित्विक मुखर्जी, शब्दकार अंशुमाली झा, निर्माता प्रकाश भारद्वाज एवं जिले की मिथिला पेंटिंग कलाकार पूजा झा, जिले के ही सुप्रसिद्ध हास्य कवि शंभु शिखर के साथ फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार मिश्र एवं नामचीन गज़लकार आलोक श्रीवास्तव मौजूद थे । मुंबई में गांव के लाल को सम्मानित किये जाने पर परिवार के सदस्य एवं आसपास के लोगों में काफी खुशी है। युवा फिल्मकार शरर को सम्मानित किये जाने पर रंगकर्मी सुमन शेखर आज़ाद, कृष्ण नारायण चमन, रंगकर्मी समीर कुमार दास, राम नारायण सुमन, हास्य कलाकार मोहन भंडारी, प्रभात प्रकाश, डॉ कन्हैया झा, कुमार जितेंद्र, डॉ संजीव शमा, डॉ अनिल ठाकुर, धीरेंद्र कुमार दास, जितेन्द्र मन्नू आदि लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।