Breaking News

दरभंगा कोर्ट में शराब तस्कर दोषी करार, सजा 27 फरवरी को

दरभंगा : उत्पाद अधिनियम के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार द्विवेदी की अदालत ने अवैध रुप से शराब का व्यापार करने के जुर्म में मोरो थाना क्षेत्र के गोदाईपट्टी निवासी राजन कुमार तथा समस्तीपुर जिला के चकमेहिषी थाना क्षेत्र के नामापुर निवासी निरंजन कुमार को दोषी करार दिया है।

मोरो थानाकांड सं.32/17 से संबंधित जीओ केश नं.1042/17 के तहत केश का ट्रायल प्रारंभ हुई। स्पेशल पीपी हरेराम साह ने बताया कि कोर्ट ने दोनो दोषसिद्ध अभियुक्तों का बंधपत्र रद्द करते हुए जेल भेज दिया। अदालत ने महज दो बर्ष के अन्दर इस मामले में ट्रायल पुरी कर दोनों अभियुक्तों को दोषी घोषित किया है। अब दोषी घोषित अभियुक्तों के सजा निर्धारण के बिन्दु पर सुनवाई और निर्णय के लिए 27 फरवरी की तिथि निर्धारित किया है।

सांकेतिक

वहीं बिशनपुर थानाकांड सं.138/19 का जीओ केश नं.1180/19 के अभियुक्त गोढियारी निवासी रंजीत कुमार सिंह ने अदालत में अपना अपराध सोमवार को स्वीकार किया है। कोर्ट ने आरोपी को दोषी मानते हुए न्याय निर्णय के लिए 26 फरवरी की तिथि निर्धारित किया है। वकौल स्पेशल पीपी आरोपी की पत्नी ने हीं अपने पति पर शराब पीकर घर में उत्पात मचाने की लिखित शिकायत बिशनपुर थाना में दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी ने अदालत में अपना दोष स्वीकार किया है।

Check Also

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

39 वीं पुण्यतिथि पर स्वर्गीय पत्रकार चन्द्रदेव नारायण सिन्हा की श्रद्धांजलि का आयोजन।

दरभंगा : गुरुवार 3 अक्टूबर, 2024 को दिवंगत पत्रकार चंद्रदेव नारायण सिन्हा उर्फ़ चन्दर बाबू …

बिचौलिये दलालों से सावधान ! बी के रोड लहेरियासराय के दुकानदार – अशोक नायक

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के …