राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि तब्लीगी जमात के गुनाह आलोचना और क्षमा से परे हैं। कानून के तहत इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस, डाक्टरों या कोरोना के किसी भी योद्धा पर पर हमला करने वालों के खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी। श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि पूरा देश कोरोना महामारी को रोकने में लगा है। पीएम के आह्वान पर सभी लोग लाक डाउन का पालन कर रहे हैं।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
वहीं दूसरी तरफ तब्लीगी जमात के लोग गुनाह पर गुनाह किए जा रहे हैं, कोरोना वायरस को पूरे देश में फैलाने का काम कर रहे हैं। पहला गुनाह इन्हें जानकारी थी फिर भी निजामुद्दीन में एकत्र हुए। दूसरा गुनाह इन्हें बीमारी थी, इसकी जानकारी थी फिर भी भागने की कोशिश की। इसके बाद देश के अलग-अलग शहरों में जाकर छुप गए।
तीसरा गुनाह जब पकड़ा गए जांच कराया गया कोरोना पाजिटिव पाए गए, इसके बाद इन लोगों ने डाक्टरों और नर्सों पर थूकने का काम किया, दुर्व्यवहार किया। सबसे बड़ा गुनाह जब इसकी आलोचना हुई तो इन लोगों ने धर्म की चादर ओढ़ ली। इसे हिन्दू और मुसलमान बनाने की कोशिश की। इनके गुनाह आलोचना और क्षमा से परे है।