राज प्रताप सिंह, लखनऊ ब्यूरो।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि अपने चाल-चरित्र और चेहरा सबसे अलग होने का दावा करने वाली पार्टी का असली चेहरा फिर जनता के सामने आया है। उन्होंने कहा कि कन्नौज में सांसद सुब्रत पाठक ने अपने समर्थकों के साथ तहसीलदार के आवास पर घुसकर उनकी पिटाई करके जाहिर कर दिया है कि सूबे में कानून का नहीं बल्कि भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी का राज चलता है। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस पर कार्रवाई करने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संसद से निकालने की मांग की है।
- महान गणितज्ञ प्रो.जे.एल.कर्ण का 90 वर्ष की उम्र में निधन, शोक
- HMV केमिस्ट्री क्लासेज दरभंगा का जलवा बरकरार
- 113 वां बिहार दिवस :: जिला प्रशासन दरभंगा द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, रूपरेखा तय
- Active Mode में दरभंगा मद्यनिषेध, भारी मात्रा में शराब बरामद 2 गिरफ्तार
- BJP दरभंगा पश्चिमी जिला कमिटी घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट…
लल्लू ने कहा कि सुब्रत पाठक ने जनप्रतिनिधि की मर्यादा का उल्लंघन किया है। उन्होंने स्वयं तहसीलदार की पत्नी के सामने जमीन पर पटक-पटकर पिटाई की है। इससे जनता में साफ संदेश जाता है कि जिन्हें उसने अपनी रक्षा के लिए चुना है, वे ही उन्हें डरा रहे हैं। सांसद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए लल्लू ने कहा कि तहसीलदार की पिटाई करने वालों की कई मोटरसाइकलें घटनास्थल से बरामद हुई हैं।