Breaking News

बिहार :: यूनिक बायोलाॅजी सेंटर में छात्र-छात्राओं से की गई अपील रंग लायी, बच्चों ने मनायी इको फ्रेंडली दीवाली

picsart_10-31-10-35-33-200x150दरभंगा : यूनिक बायोलाॅजी सेंटर में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पर्यावरण संरक्षण पर छात्र छात्राओं से की गई निदेशक एस कुमार की अपील रंग लाई.दीपावली में जहाँ बच्चों ने चाईनीज सामानों का बहिष्कार किया वहीं प्रदूषण न फैले इसलिए पटाखें भी नहीं जलाये.दीपावली में अपने घर में साफ सफाई के उपरांत पूजा पाठ कर दोस्तों के साथ बच्चों ने इको फ्रेंडली दीवाली मनायी.खूब मिठाई खायीं,रंगोली बनाई और परिवार संग खूब मस्ती की.

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिग्धी पश्चिम स्थित बायोलाॅजी की प्रतिष्ठित संस्थान यूनिक बायोलाॅजी सेंटर में छात्र राजद के बैनर तले लनामिविवि के छात्र राजद नेता प्रवीण कुमार प्रशांत के नेतृत्व में दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया था.उक्त कार्यक्रम में छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष विनेश कुमार मंडल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि दिवाली के मौके पर तेल की दीये घरों में जलाएं। छात्र छात्राओं से कहा कि स्वच्छ माहौल में आपसी भाईचारें के साथ दीपावली का त्योहार मनाने का आग्रह किया।
picsart_10-31-11-21-56-200x150यूनिक बायोलाॅजी सेंटर के निदेशक एस कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए दीपावली मनायें.पटाखें न जलाकर पौधारोपण करें.स्वच्छता पर पूरा ध्यान दें साथ ही दोस्तों एवं परिवार संग खूब मस्ती करें मगर लोगों को पर्यावरण के संरक्षण पर जागरूक करते हुए.जिसका छात्र छात्राओं पर व्यापक प्रभाव पड़ा और बच्चों ने खूब मस्ती करते हुए बिना पटाखें की दीवाली मनाई.

picsart_10-30-12-24-04-640x500बता दें कि समारोह में छात्र राजद के उपाध्यक्ष मनीष यादव, डी के सिंह , इंद्रजीत पासवान, मनोज कुमार सहित छात्र-छात्राओं में अभिषेक मिश्रा, रामकृष्ण कुमार, केशव झा, राधिका, काजल, निमत, नाजमीन, शाहीन उपस्थित थे।

Check Also

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …