पटना ब्यूरो (संजय कुमार मुनचुन) : जयपुर दानापुर स्पेशल ट्रेन से मजदूर आखिर पटना पहुंच ही गए। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन में बिहार के बाहर फंसे हुए थे। चालीस दिनोंं तक परदेश में रहकर कोरोना से लङाई लङते हुये अंततया आज 1200 बिहारी मजदूर अपने घरों को लौट आये।
कल जयपुर से चली ट्रेन आज जब 2 बजे दानापुर पहुंची तो मजदूरों के चेहरे खिले खिले से थे , चेहरे पर थकान तो थी लेकिन घर पहुंचने की खुशियां उन थकानों को चेहरे पर हावी नहीं होने दे रही थी।
कई मजदूर अपने परिवार के साथ थे तो कई गमजदा भी दिखे। गम इस बात को लेकर थी कि उनके जाननेवाले कई मजदूर साथी अभी भी नहीं पहुंच पाये हैं क्योंकि उन्हें नहीं मिल पाई।
पूछने पर लंबी सांसे लेते हुये बिहारी कहते हैं कि देर से ही सही लेकिन मोदी सरकार ने उन्हें उनके घर तक पहुंचा दिया और अव वे फिलहाल घर पर ही रहकर काम करेंगे।फिलहाल बिहार सरकार के अधिकारी इन मजदूरों की जांच करवाकर इन्हें घर भेजने की मुहिम में जुटे हैं।