लखनऊ ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है। इसके साथ ही उनके परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी दी जाएगी। 21 राष्ट्रीय रायफल्फ के कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक राजेश, लांस नायक दिनेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के सब इंस्पेक्टर आतंकवादियों से लोहा लेते हुए हंदवाड़ा में शहीद हो गए। सीएम योगी ने पांचों शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सवोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीदों की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यंत्री ने बुलंदशहर जिले के शहीद कर्नल आशुतोष शर्मा के लिए आर्थिक सहायता समेत उनके नाम पर द्वार बनाने की घोषणा भी की है।
सीएम योगी ने कहा है कि शहीद कर्नल के परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी। साथ ही साथ ग्राम-परवाना, तहसील-सियाना, जनपद बुलंदशहर के मूल निवासी शहीद कर्नल के गांव में गौरव द्वार का निर्माण कराया जाएगा।