डेस्क : बिहार के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रोन्नति मिली है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अपनी अधिसूचना जारी कर दी है. जिन तीन आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है, उनमें पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, कैबिनेट के प्रधान सचिव डॉ दीपक प्रसाद और भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त वंदना किनी शामिल हैं.
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
अमृत लाल मीणा को अपर मुख्य सचिव में प्रोन्नति दी गई है. वहीं डॉ दीपक प्रसाद को भी अपर मुख्य सचिव में प्रमोशन दिया गया है.दोनों अधिकारियों का पद को उत्क्रमित कर दिया गया है.
वहीं भागलपुर की आयुक्त वंदना किनी को शीर्ष वेतनमान में प्रोन्नति दी गई है.इस प्रोन्नति की वजह से उनकी वर्तमान पदस्थापना पर कोई असर नहीं पड़ेगा.अभी वो जहाँ हैं वहीं बने रहेगें.