पटना ब्यूरो संजय कुमार मुनचुन : अयोध्या में भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए सभी तैयारियां हो चुकी हैं।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त यानी बुधवार को विशेष मुहूर्त में भूमि पूजन करेंगे। इस बेहद ही खास मौके के लिए अयोध्या को पूरी तरह से सजा दिया गया है और सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।
5 अगस्त को भगवान श्रीराम के मंदिर का शिलान्यास अयोध्या में हो रहा है और ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद जाकर वहां पूजा-अर्चना करेंगे जिससे पूरे भारतवर्ष में हर्षोल्लास का माहौल है।
पटना में आचार्य सुदर्शन जी महाराज ने भी अपनी खुशी को मीडिया से साझा करते हुए कहा कि लाखों वर्षों से जो संतों की तपस्या थी वह अब सार्थक हो गई है और मैं यह चाहता हूं कि यह हमारी अयोध्या इतनी पूजा और पुण्य भूमि बन जाए जिससे कि पूरे विश्व में रह रहे राम भक्त अयोध्या से जुड़ जाए।