Breaking News

कंकाली पुरा में बरसात से उजड़ा गरीब का आशियाना

चकरनगर/इटावा, ग्राम पंचायत बहादुरपुर घार के कंकलीपुरा गाँव मे एक गरीव मजदूर संजू नाई का बारिश के चलते घर गिर जाने से पीड़ित को अब सर छुपाने के लिए नहीं रही छत। देखते ही देखते घर हुआ मलवा में तब्दील। गृहस्थी का सारा सामान भी दबकर हुआ चकनाचूर।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बहादुरपुर घार निवासी संजू नाई अपने परिवार सहित एक झोपडी बनाकर कच्चे मकान के बीच रह रहा था जो चलते बरसात देखते-देखते पल भर में बीती रात करीब 4:00 बजे मलबे में बदल गया।

जिसके नीचे घर गृहस्थी का तमाम सारा सामान भी दबकर चकनाचूर हो गया। एक साइकिल और मोटरसाइकिल भी दबकर क्षतिग्रस्त हो गई। पीड़ित संजू के द्वारा कई बार आवास के लिए निवेदन  किया गया लेकिन कोई सुनवाई नही हुई । ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव  से भी आवास के लिए कहा गया पर कोई सुनवाई नहीं हुई। घर का पूरा सामान  दब गया। घटना की सूचना मिलने के बाद सम्मानित ग्राम प्रधान ने मौके पर जाकर गरीब के हुए नुकसान का जायजा लिया और पीड़ित संजू को शासन प्रशासन की तरफ से मिलने वाली राहत को दिलाने का भरोसा दिलाया।

Check Also

पुलिस सब इंस्पेक्टर रीना पाण्डेय को मिलेगा नव अंशिका सर्वश्री सम्मान

उन्नाव । नव अंशिका फाउंडेशन द्वारा 29 मार्च को लखनऊ में आयोजित होने वाले ” …

जमीन को लेकर जालसाजी मामले में एसएसपी को सौंपा प्रार्थना पत्र

चकरनगर/ इटावा। बीते दिवस तहसील दिवस में एक प्रार्थनापत्र प्रार्थी अजीत तिवारी के साथ हुई …

छप्पर में लगी भीषण आग, कई जलकर हुई राख

चकरनगर /इटावा। विकास खण्ड चकरनगर  के एक माजरे में लगी भीषण आग जिसमे चार बकरी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *