Breaking News

कार्यपालक सहायकों का 3 दिवसीय अवकाश 1 सितम्बर से, अपनी मांगों की पूर्ति हेतु संविदाकर्मियों का भी निर्णय

डेस्क : बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ एवं बिहार राज्य कार्यपालक सेवा संघ बिहार पटना के आवाह्न पर दरभंगा जिला के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने तीन दिवसीय अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है।

संघ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सरकार अपने किए हुए वादा से मुकर रही है। संविदा कर्मियों का शोषण सरकार के द्वारा लगातार जारी है। उच्च स्तरीय कमेटी के रिपोर्ट के बावजूद भी हम सभी कार्यपालक सहायकों को किसी प्रकार की सुविधा सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कार्यपालक सहायक पिछले 10 वर्षों से बिहार सरकार के कार्यालयों में चाहे वह समाहरणालय हो, प्रखंड मुख्यालय हो या पंचायत मुख्यालय हो हर जगह अपना कंप्यूटर प्रिंटर के साथ कार्य कर रहे हैं। जिससे सरकार किसी भी योजना को पारदर्शी तरीके से लागू कर पाती है लेकिन सरकार के द्वारा बदले में हम लोगों को अल्प मानदेय के साथ-साथ शोषण एवं लगातार हीन भावना से देखा जाता है।

अपने आप को बिहार के विकास पुरुष कहने वाले हमारे मुख्यमंत्री युवाओं का लगातार शोषण करते आ रहे हैं। उपमुख्यमंत्री के द्वारा संविदा कर्मियों के हित के लिए सड़क से सदन तक आंदोलन करने की बात तक कही गई थी लेकिन पता नहीं सत्ता मिलते ही इन लोगों ने संविदा कर्मियों के हित के लिए कोई कदम नहीं उठाए। इसलिए बाध्य होकर सभी संविदा कर्मी के साथ-साथ हम सभी कार्यपालक सहायक 01-09- 2020 से 03-09-2020 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।

Check Also

दरभंगा उत्पाद कोर्ट द्वारा शराब मामले में एक दोषी करार

डेस्क। दरभंगा के उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की कोर्ट ने शनिवार …

LNMU :: नवीन स्वचालित मौसम स्टेशन का अधिष्ठापन, हर 15 मिनट की अवधि पर मिलेंगे आँकड़ें

  दरभंगा/बिहार – ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, पटना के …

सृष्टि फाउंडेशन द्वारा रामस्तुति की मनमोहक प्रस्तुति

डेस्क। दरभंगा राज परिवार के युवराज कुमार कपिलेश्वर सिंह द्वारा रामनवमी के पवित्र दिन महाराज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *