Breaking News

मांझी नीतीश की पतवार थामेंगे कल, एनडीए का देंगे चुनाव में साथ

तारीख पर तारीख बढ़ाने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा 3 सितंबर को एनडीए का हिस्सा हो जाएगा। इस आशय की घोषणा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने की है।

दानिश रिजवान ने कहा है सीट हमारे लिए कोई मुद्दा नहीं है हम विकास के साथ खड़े हैं और हमारी पार्टी 3 सितंबर को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा हो जाएगा।

बताते चलें कि नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देने के बाद जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया था और कुछ महीनों के बाद जीतन राम मांझी को कुर्सी से हटा कर खुद कुर्सी संभाली थी। उसके बाद जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी बना ली थी और लगातार नीतीश कुमार पर हमले करते रहे।

नीतीश के शराबबंदी कानून को भी कई सभाओं में जीतन राम मांझी ने काला कानून करार दिया था। अब इतने सालों के बाद जीतन राम मांझी में नीतीश कुमार का विकास कैसे दिखने लगा यह अहम सवाल है।

उल्लेखनीय है महागठबंधन में जीतन राम मांझी स्टैंडिंग कमिटी की मांग कर रहे थे लेकिन में राष्ट्रीय जनता दल ने मांझी को कोई तवज्जो नहीं दी उसके बाद जीतन राम मांझी ने महागठबंधन छोड़ दी थी।

Check Also

अंग्रेजी के माध्यम से महिला- सशक्तीकरण पर वेबिनार

पटना। देश में सामाजिक असमानता दूर करने के मकसद से दूर-दराज के इलाकों में रहने …

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी, यहां से चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से रविवार को मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया …

पटना जंक्शन पर शराब पार्टी, रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 गिरफ्तार

डेस्क। पटना जंक्शन पर शराब पार्टी करते हुए रेलवे के 7 इंजीनियर समेत 10 लोगों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *