Breaking News

पुलिस लाईन में रद्दीकृत 30 पुलिस वाहनों की नीलामी आज, तैयारियां पूरी

मिथिला क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के आदेश के आलोक में दरभंगा जिला बल के रद्दीकृत 30 पुलिस वाहनों की नीलामी किया जा रहा है। तैयारियां पूरी हो चुकी है। कुछ ही क्षणों में निलामी शुरू होने वाली है।

कुछ दिन पूर्व ही विस्तृत जानकारी देते हुए दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया था कि दरभंगा जिला बल पुलिस वाहनों की सार्वजनिक नीलामी आगामी 21 सितंबर को लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र दरभंगा में होगा। एसएसपी बाबूराम ने बताया कि निलामी के 30 रद्दीकृत पुलिस वाहनों में 24 जीप, 2 जिप्सी, 1 स्पेशियों, 1 टाटा 407, 1 ट्रक और 1 क्रेन शामिल है। सभी 30 रद्दीकृत वाहन लहेरियासराय स्थित पुलिस केंद्र दरभंगा के परिसर में रखी गई है।

नीलामी की कुछ शर्ते भी रखी गई हैं जो इस प्रकार हैं…

नीलामी में भाग लेने वाले इच्छुक व्यक्ति को ₹10000 प्रति वाहन प्रतिभूति राशि/डीडी जमा करना होगा। नीलामी की सभी गाड़ी जिस स्थिति में है तथा जिस स्थान पर है, के आधार पर किया जाएगा।अधिकतम डाक बोलने वाले व्यक्ति को वाहन दिया जा सकता है। किसी भी स्थिति में विवादों को लेकर नीलामी समिति का निर्णय अंतिम होगा। इतना ही नहीं सभी विवाद दरभंगा व्यवहार न्यायालय के क्षेत्र अंतर्गत ही मान्य होगा।नीलामी बिना कारण बताए रद्द किए जाने का शक्ति नीलामी समिति के पास सुरक्षित है।नीलामी में बोली गई राशि का 30% रुपया तुरंत जमा करना होगा बाकी बचे हुए पैसे के भुगतान के लिए 5 दिनों का समय दिया गया है। निर्धारित समयावधि में निलामी में बोली गई पूरी राशि नहीं जमा करने वालों की प्रतिभुत राशि भी जप्त कर लिया जाएगा। नीलामी में प्राप्त वाहन नीलामी होने के उपरांत 10 कार्य दिवस के अंदर वाहन उक्त परिसर से उठाना होगा।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos