Breaking News

आज से खुलेंगे स्कूल, इन शर्तों का पालन बेहद जरूरी

डेस्क : केंद्र सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 9th से लेकर 12th क्लास के बच्चों के लिए आज से स्कूल खुल जायेंगे. सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पेरेंट्स की सहमति से बच्चे स्कूल अपने टीचर से सलाह लेने जा सकते हैं.

भोजपुर समेत कई जिलों के प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स और स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.

छात्रों के लिए गाइडलाइन

  • स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें
  • अपने पेन, पेंसिल, कॉपी, किताबें आदि किसी से साझा नहीं करें
  • प्रैक्टिकल क्लासेस अभी नहीं होगी
  • स्कूल में इधर उधर नहीं घूमें
  • मास्क लगाकर स्कूल परिसर में रहें
  • सेनेटाइजर साथ में रखें

इन लोगों को नहीं मिलेगा प्रवेश –

  • बुर्जुग शिक्षक या बुर्जुग स्टॉफ को नहीं बुलाया जायेगा
  • क्वारंटाइन जोन वाले इलाके के छात्र और शिक्षक नहीं आएंगे स्कूल
  • सर्दी जुकाम वाले छात्रों को आने की मंजूरी नहीं
  • एलर्जी का लक्ष्ण वाले शिक्षक स्कूल नहीं आएंगे
  • जिन शिक्षक या छात्र के परिवार या आसपरोड़ में किसी को कोरोना हुआ है तो वो नहीं आयेंगे

स्कूलों में ये तैयारी जरूरी

  • स्कूल परिसर को कई बार सेनेटाइज किया जाय
  • स्कूल में प्रवेश के हर गेट को खोला जायेगा
  • क्लास के अंदर छह फीट की दूरी पर बेंच लगायी जाएगी
  • एक समय में एक सेक्शन के दस बच्चे को ही बुलाया जायेगा
  • एक कक्षा में पांच से छह बच्चे ही बैठेंगे
  • मास्क लगा कर नहीं आने वाले बच्चों को मास्क देकर ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा
  • आक्सीजन लेवल जांचने के लिए आक्सीमीटर रहना अनिवार्य

वहीं बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आज से विद्यालय खुलने की बातों को गंभीरता से लेते हुए विभागीय लोगों से बात की गई है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने निजी विद्यालयों से अपील करते हुये कहा कि विभागीय बातचीत के अनुसार सोमवार को राज्य सरकार के द्वारा विद्यालय खोलने को लेकर दिशा निर्देश जारी किया जायेगा. इसके बाद ही सभी विद्यालयों को खोलना एवं बच्चों को विद्यालय बुलाना सुरक्षित होगा.

Check Also

CIHM :: मिथिला के बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय डिग्रियों को प्राप्त करने का सुनहरा अवसर

डेस्क : चाणक्य इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट (सीआईएचएम) हाल ही में यूरोपियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट …

वाचस्पति मिश्र के न्याय दर्शन से मिथिला में बौद्ध दर्शन निष्प्रभावी – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मिथिला के अद्वैत वेदान्त दर्शन पर बौद्ध दर्शन …

मिथिला विभूति मण्डन मिश्र आदि शंकराचार्य से पराजित नहीं – शंकर झा

प्रसिद्ध लेखक शंकर झा की कलम से : मण्डन मिश्र “पूर्व मीमांसा दर्शन के बड़े प्रसिद्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *