Breaking News

एसएसपी बाबूराम ने अवैध पार्किंग पर संतोषजनक कार्य नहीं करने वाले 2 पुलिसकर्मियों पर की कार्रवाई

डेस्क : सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालों पर कार्रवाई करने के दरभंगा एसएसपी बाबूराम (SSP Baburam) ने एरिया बांट कर पुलिसकर्मीयों को प्रतिनियुक्त किये लेकिन अवैध पार्किंग वालों और अतिक्रमणकारियों पर लगाम लगाने में नाकामयाब होने वाले प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मियों पर वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने कार्रवाई करते हुए बताया कि लोहिया चौक से आरबी मेमोरियल और आरबी मेमोरियल (RB Memorial) से कर्पूरी चौक तक संतोषजनक करवाई नहीं हुई है। खासकर चार चक्का वाहनों पर कार्रवाई शून्य है। जबकि इस रोड पर अवैध पार्किंग की शिकायत बहुत ज्यादा है। दोनो पदाधिकारियों को बदलते हुए इन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

लहेरियासराय टावर (Laheriasarai Tower) से आर बी मेमोरियल एवं आर बी मेमोरियल से कर्पुरी चौक तक प्रतिनियुक्त दो कर्मियों लहेरियासराय थाना के प्रहल्लाद कुमार एवं बेंता ओपी (Benta O.P) के शंकर प्रसाद द्वारा सड़क पर लगे वाहनों से चालान काटने में लापरवाही बरती गई जिसको लेकर एसएसपी बाबूराम ने कार्य संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उनकी ड्यूटी बदलते हुए विभागीय कार्रवाई की बात कही है।

आरबी मेमोरियल के सामने सड़क पर खड़े वाहन (आज की तस्वीर)

गौरतलब है कि दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की अवैध पार्किंग पर दरभंगा एसएसपी बाबूराम काफी सख्त रुख अपनाए हुए हैं और जिसको लेकर लगातार निगरानी कर रहे हैं इसी क्रम में शिकायत मिलने पर यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

देखें अवैध पार्किंग पर 7 अक्टूबर को शहरी क्ष्रेत्र में एरिया वार प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा की गई कार्रवाई और वसूला गया जुर्माना।

शहरी क्षेत्र में अवैध पार्किंग पर 7 अक्टूबर को दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों पर की गई कार्रवाई

जिसमें सबसे कम 500 रूपया आर बी मेमोरियल से कर्पुरी चौक तक प्रतिनियुक्त कर्मी बेंता ओपी के शंकर प्रसाद द्वारा अवैध पार्किंग वालों से वसूली गई जबकि शहर में सबसे ज्यादा अवैध पार्किंग इसी रूट पर होती है।

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos