Breaking News

जूनियर डॉक्टरों का कैंडल मार्च, छात्रवृत्ति बढ़ा भुगतान की मांग 130 घंटे बाद भी कार्य बहिष्कार जारी

दरभंगा : दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल आज रविवार को पांचवें दिन भी जारी रहा।

पांचवें दिन रविवार की देर शाम जूनियर डॉक्टरों ने डीएमसीएच से कर्पूरी चौक तक कैंडल मार्च निकाला।

कैंडिल मार्च

बता दें कि रविवार को भी डीएमसीएच के ओपीडी में ताला जड़ा रहा। छात्रवृति बढ़ाने जैसी जायज मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर 5 दिनों से हड़ताल पर हैं।

डॉ नवलेश बच्चन

डीएमसीएच इएनटी के डॉ नवलेश बच्चन ने बताया कि सरकार हमें दरकिनार नहीं कर सकती। किसी भी परिस्थिति में बिना मांग पूरी हुए हम सभी कार्य पर लौटने वाले नहीं हैं। हमलोग कोरोना काल में भी 48 घंटे ड्यूटी करते रहे हैं। खुद की जान जोखिम में डालकर अनवरत मरीजों का इलाज करते रहे हैं। फिर भी आज हमारी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। सरकार के कोई भी प्रतिनिधि अबतक हमलोगों से वार्ता तक को आगे नहीं आएं हैं।

वहीं जेडीए के प्रवक्ता डॉ विनोद कुमार मेहता ने बताया कि आज हड़ताल के 5 दिन होने के बाद भी पर सरकार हमारी मांगे न तो पूरी कर रही है और ना ही वार्ता को तैयार है।

सरकार चाहे जो भी धमकी दे दें हमलोग सरकार की धमकी से डरने वाले नही हैं। जबतक हमारी मांग पूरी नही होती है तब कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

Check Also

डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन समारोह सह सम्मान समारोह आयोजित

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। डॉ भीमराव अम्बेडकर संस्थान द्वारा होली मिलन …

इंटरनेशनल महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दलित स्वराज महिला संगठन ”गौरव” एवं भाजपा महिला …

राजेश्वर राणा ने सीएम नीतीश के जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – 2025 फिर से नीतीश

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर …

Trending Videos