डेस्क : बिहार सरकार ने शुक्रवार को पांच आईएएस अधिकारियों को प्रमोशन देने की अधिसूचना जारी की है. इन सबों को अपर सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है.
- अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजेंद्र कर्ण मनोनीत
- एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक
- जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला
- 2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू
- अपने घरों तक रास्ता से वंचित परिवारों से मिले जेडीयू नेता राजेश्वर राणा, भगता बांध पर सड़क निर्माण का दिए आश्वासन
इनमें सबसे पहले नाम खुर्शीद आलम खां का है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे खुर्शीद आलम खां 2005 में प्रमोशन पाकर आईएएस बने थे. वे कब के रिटायर हो चुके हैं सरकार ने आदेश निकाला है कि उन्हें 2014 से या फिर जिस तिथि को उन्होंने आईएएस का पद ग्रहण किया था उस तिथि से प्रमोशन दिया जायेगा.इसके अलावा चार औऱ अधिकरियों को प्रमोशन मिला है.
बिहार विकास मिशन के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार पंसारी, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के निदेशक संजीव कुमार, सहकारिता विभाग में निदेशक पद पर तैनात राजेश मीणा औऱ मुंगेर के नगर आय़ुक्त श्रीकांत शास्त्री को अपर सचिव स्तर में प्रमोशन दिया गया है.