Breaking News

बिहार में National Wheelchair Rugby Championship-2022 का सफल आयोजन, मेजबान टीम बिहार उपविजेता तो टीम कर्नाटका रही विजेता

पटना : व्‍हीलचेयर रग्‍बी फेडरेशन ऑफ इण्डिया, पैरालिंपिक कमिटी ऑफ इण्डिया बिहार पैरा स्‍पोर्ट्स एसोसिएशन एवं इंडियन रग्बी फुटबॉल संघ के संयुक्‍त तत्‍वाधान में ‘’चतुर्थ राष्‍ट्रीय व्‍हील चेयर रग्‍बी चैम्पियनशिप-2022’’ का रविवार को तीसरे और अन्तिम दिन सुबह 9:30 बजे से अपराह्न् 4 बजे तक मैच खेला गया एवं समापन समारोह सह ट्रॉफी वितरण 4:30 बजे से पाटलीपुत्रा इण्‍डोर खेल परिसर, कंकड़बाग, पटना में किया गया।

  • चतुर्थ राष्‍ट्रीय व्‍हील चेयर रग्‍बी चैम्पियनशिप-2022 सम्‍पन्‍न
  • मेजबान टीम बिहार उपविजेता एवं कर्नाटका व्‍हील चेयर रग्‍बी टीम रही विजेता

विगत 24 जून से चल रही चतुर्थ राष्‍ट्रीय व्‍हील चेयर रग्‍वी चैम्पियनशिप रविवार को सम्‍पन्‍न हो गयी। इस चैम्पियनशिप में मेजबान टीम बिहार उपविजेता एवं कर्नाटका टीम विजेता रहा। इस चैम्पियनशिप में पूरे भारत से कुल 12 टीम बिहार, झारखण्‍ड, मध्‍यप्रदेश, दिल्‍ली, हरियाणा, कर्णाटका, केरला, चण्‍डीगढ़, उड़ीसा, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश, छतीसगढ़ की व्‍हील चेयर रग्‍बी टीम ने भाग लिया।

तीसरे स्‍थान के लिए हरियाणा एवं ओडिसा के बीच मैच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने 16 गोल और उड़ीसा 15 गोल किया। इस मुकाबले में हरियाणा 1 गोल से विजेता बन तीसरा स्थान हासिल किया ।

रविवार को फाइनल मैच बिहार एवं कर्नाटक के बीच खेला गया जो काफी टक्‍कर का एवं संघर्षपूर्ण रहा। मेजबान टीम बिहार ने कर्नाटक टीम को काफी टक्‍कर दिया। फाईनल मैच में बिहार के 19 गोल के मुकाबले कर्नाटक ने 35 गोल कर इस प्रतियोगिता को 16 गोल से जीत कर कर्नाटक चैम्पियन बना ।


रविवार को पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इंडोर हॉल कंकड़बाग पटना में आयोजित चौथी नेशनल व्हील चेयर रग्बी चैंपियनशिप 2022 के तीसरे व अंतिम दिन सेमीफाइनल मैच मुकाबले में फर्स्ट मैच कर्नाटक और ओडिसा के बीच खेला गया, जिसमें की कर्नाटक के 28 गोल के मुकाबले ओडिशा ने 21 गोल किए। इस मैच में कर्नाटक टीम ने 7 गोल से ओडिसा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच मुकाबला बिहार एवं हरियाणा के बीच खेला गया। इस मैच में बिहार के 16 गोल के मुकाबले हरियाणा ने 8 गोल ही कर पाया । इस मैच में बिहार ने 8 गोल से हरियाणा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।

मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी एवं अपर महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविन्द्रन शंकरण (आई.पी.एस.) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में व्हील चेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्‍यक्ष डॉ० शिवाजी कुमार, बिहार स्टेट रग्बी संघ के अध्यक्ष व एमएलसी संजय मयूख , व्हील चेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेट्री निखिल गुप्ता , बिहार रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव पंकज कुमार ज्योति , हॉकी के सीनियर वरिष्ठ खिलाड़ी अंजनी कुमार , बिहार कुश्ती संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह , बिहार कबड्डी संघ के महासचिव कुमार विजय सिंह एवं पटना जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार मौजूद थे ।

साथ ही संदीप कुमार (स्‍पोर्ट्स डाइरेक्‍टर, व्‍हील चेयर रग्‍बी फेडेरेशन ऑफ इण्डिया), संतोष कुमार सिन्‍हा, सुगन्‍ध नारायण प्रसाद, सुष्मिता कुमारी, अरविन्‍द किशोर, आदित्‍या कुमार, खेल विशेषज्ञ, समाजसेवी, भॉलिन्‍टीयर, दर्शक एवं पूरे भारत से आये सैकड़ों व्‍हीलचेयर रग्‍बी खिलाड़ी उपस्थित थे।

मुख्‍य अतिथियों ने कर्नाटका व्हील चेयर रग्बी टीम के खिलाड़ियों को विजेता ट्रॉफी साथ ही मेडल एवं उपविजेता मेजबान टीम बिहार व्हील चेयर रग्बी टीम के खिलाड़ियों को उपविजेता ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किए। रेफरी की भूमिका व्हील चेयर रग्बी फेडरेशन ऑफ इंडिया के स्पोर्ट्स डायरेक्टर संदीप कुमार एवं दिल्ली के रेफरी सुभाष कुमार निभा रहे थे। इस चैम्पिनशिप का समापन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन पूर्व राज्‍य आयुक्‍त बिहार सरकार सह व्‍हील चेयर रग्‍बी फेडेरेशन के अध्‍यक्ष डा० शिवाजी कुमार द्वारा किया गया।

श्री रविन्‍द्रन शंकरण ने बताया कि बिहार के दिव्‍यांग खिलाडि़यों का हर संभव मदद किया जायेगा एवं उन्‍हे खेल के माध्‍यम से सशक्‍त बनाया जायेगा। उन्‍हें जहां भी मेरी जरूरत होगी हमारा सहयोग रहेगा। और सभी व्‍हील चेयर रग्‍बी खिलाडि़यों को शबासी एवं शुभकानाएं दिये।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि आज इन खिलाडि़यों का जज्‍बा देखकर भावविभोर हो गया हूँ। उन्‍होंने कहा कि स्‍कूल स्‍तर से ही खिलाडि़यों का कौशल विकास किया जाएगा। उन्‍होने सभी विजेता एवं उपविजेता और सभी व्‍हीलचेयर रग्‍बी खिलाडि़यों को आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दिए।

इस चैम्पियनशिप को सफल बनाने में आदित्‍या कुमार, शेखर चौरसिया, विशाल कुमार, सुमित कुमार, रंजीत राज, हरिमोहन सिंह, गोपाल कुमार एवं 60 से अधिक भॉलिन्टियरर्स थें.

Check Also

इरफान पठान: ऑलराउंडर बनने की ख्वाहिश ने खत्म कर दिया चमकते सितारे का करियर

बहुत कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं जो बेहद कम उम्र में ही नाम, दौलत और …

वर्ल्ड कप 2019 :: भारत-पाक मैच ने रच डाला इतिहास, आईसीसी के टूटे सारे रिकॉर्ड

डेस्क : वर्ल्ड कप 2019 में दुनियाभर में एक साथ सबसे ज्यादा देखा गया मैच …

रिकॉर्ड :: 27 साल बाद वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की भारत पर जीत, 31 रनों से जीता

डेस्क : बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले जा रहे वर्ल्ड कप-2019 मुकाबले में इंग्लैंड ने …

Trending Videos