Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम का समापन, पुरस्कृत किए गए सफल प्रतिभागी

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय गृह विज्ञान विभाग में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह विभागाध्यक्ष दिव्या रानी हांसदा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के वरिष्ट संकायाध्यक्ष डॉ ए. के. बच्चन तथा समाज शास्त्र के संकायाध्यक्ष डॉ पी सी मिश्रा थे।

Advertisement

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की महिला शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया तथा साथ ही कार्यक्रम में आयोजित की गईं प्रतियोगिता घड़ा एवं नारियल सज्जा, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता तथा कविता प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरित किया गया। साथ ही कार्यक्रम में डॉ प्राची मरवाहा की पुस्तक Basic concept of biochemistry का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रगति तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अपराजिता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सुचारू आयोजन में विभाग की शोधार्थियों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Check Also

लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा डीएम ने जिलावासियों से की अपील

  दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन ने दरभंगा जिला के सभी मतदाताओं …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …