Breaking News

व्यवसायी महासंघ ने 9 सूत्री मांगों को लेकर दिया महाधरना, डिप्टी मेयर का भी मिला समर्थन

 

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा नगर निगम व्यवसायी महासंघ ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक नायक की अध्यक्षता में बी.के.रोड लहेरियासराय के सैकड़ों दुकानदारों ने समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर महाधरना दिया।

 

Advertisement

 

इनकी 9 सूत्री मांगे इस प्रकार हैं :- 

  1. जिला पदाधिकारी राजीव रौशन द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच टीम के नगर आयुक्त,भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर,अंचलाधिकारी बहादुरपुर वी.के.रोड लहेरियासराय नगर निगम बाजार भवन की 3 बीघा 6 धुर 51 धुरकी के सटे भूमि की नापी कर अतिक्रमण को अविलंब खाली करावें।
  2. नगर निगम पहले वर्तमान 74 दुकान के पीछे खाली जमीन पर दुकान भवन निर्माण कराकर विस्थापित दुकानदारों को बिना शर्त दुकान आवंटन कर पुनर्स्थापित करे फिर दुकान खाली करावे।
  3. नगर आयुक्त और पीड़ीत दुकानदारों को बाजार भवन निर्माण हेतु स्थलों व जमीन को लेकर नगर निगम के कई कर्मचारी एवं अभियंता दिगभ्रमित करना बन्द करें।
  4. नगर निगम द्वारा 61 दुकानों को हटाने की योजना के विरोध में नगर आयुक्त को महासंघ द्वारा अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों को होने वाली परेशानी,भुखमरी एवं अन्य समस्याओं के संबंध में कई लिखित आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट कराया गया। इस गंभीर समस्याओं को अविलंब निदान करें।
  5. अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों एवं नगर निगम के बीच किराया एग्रीमेंट में दुकान खाली कराने का कोई शर्त नहीं हैं। इसका पालन हो।
  6. वर्तमान दुकानदारों के दुकान में लगे हुए रैक,काउंटर,फर्नीचर एवं डेकोरेशन दुकान खाली करने पर पूर्ण रूप से बर्बाद हो जाएगी। जिसकी लागत लगभग 5 लाख रुपया की राशि का क्षतिपूर्ति नगर निगम को देना होगा।
  7. अधिकांश दुकानदार गरीबी रेखा के अन्दर अपना व्यवसाय चला रहें हैं और अपने व्यवसाय को चलाने हेतु राष्ट्रीयकृत बैंकों से ऋण प्राप्त किया हैं।एकाएक व्यवसाय बन्द होने से उधारी राशि के डूबने की पूर्ण संभावना हैं। दुकानदारों के परिवारिक बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेगें,कारण आय का कोई दूसरा साधन नहीं हैं। दुकानदारों के बीच डर और भय बना हुआ हैं, वहीं बैंक ऋण चुकता नहीं करने पर दुकानदारों को जेल भी जाना पर सकता हैं, जिसके कारण दुकानदारों के आत्महत्या करने पर विवश होने की पूर्ण संभावना है, इसकी सारी जवाबदेही दरभंगा नगर निगम प्रशासन पर होगी।
  8. वर्ष 2013 -14 ई.में तत्कालीन नगर आयुक्त महेंद्र कुमार एवं महासंघ की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन करते हुए छूटे हुए दुकानदारों का नामांतरण कार्य अविलंब करें।
  9. तत्कालीन जिला पदाधिकारी एवं दरभंगा नगरपालिका के द्वारा “सुनियोजित योजना ” अंतर्गत दरभंगा नगरपालिका के स्वामित्व वाले बाजार भवन क्षेत्र बी.के.रोड लहेरियासराय स्थित 74 दुकानों को वर्ष 1974 -75 ई. में पक्कारण कर विस्थापितों को स्थापित करने के उद्देश्य से आबाद किया गया था।

 

नगर निगम की उप महापौर नाजिया हसन धरना को संबोधित करते हुए कही कि व्यवसायियों की मांग जायज हैं, मेरा पूर्ण समर्थन हैं। दुकानदारों को पुनर्स्थापित कराने के लिए नगर निगम में भी पुरजोर आवाज उठाते हुए लड़ाई भी लड़ूंगी।

 

 

सी पी एम के श्याम भारती, माले के नन्द कुमार सिंह ने कहा की अनुज्ञप्तिधारी दुकानदारों की मांगों का समर्थन करते हुए जिला पदाधिकारी और नगर आयुक्त से मांग किया की अविलंब पहले पुनर स्थापित करें फिर दुकानों को खाली करावे अन्यथा मेरी पार्टी सड़क पर उतरेगी। धरना को देवेंद्र झा,फूलबाबू चौधरी,पप्पू राय,पिंकी झा,शंकर चौधरी,चिरंजीव चौधरी,मनोज चौधरी,प्रभाकर सिंह,दीपक जयसवाल,प्रवीण झा,नर्सिंग यादव,सुनील चौधरी,मिर्तुंजय झा,शंकर तिवारी,विजय चौधरी,चिरंजीव चौधरी, मो.आशिक, मो. ओवैस, मो.नन्हे,बच्चा बाबू चौधरी, मो. राजा,सुमन गुप्ता भी संबोधन किया।

 

Check Also

दरभंगा में मर्डर :: सिंहवाड़ा में युवक की गोली मारकर हत्या, NH 57 पर शव को फेंका

दरभंगा। सिंहवाड़ा के रामपुरा गांव में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर …

राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को, जिला जज ने महत्वपूर्ण बैठक कर दिए अहम निर्देश

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला एवं सत्र …

नामांकन प्रारंभ :: संस्कृत से करें सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स, LNMU PG Sanskrit विभाग में संस्कृत अध्ययन केंद्र का संचालन

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के स्नातकोत्तर संस्कृत …