Breaking News

NSS से छात्र- छात्राओं का तेज गति से होता है चरित्र- निर्माण एवं सामाजिकरण – डॉ चौरसिया

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मारवाड़ी कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा प्रधानाचार्य डा दिलीप कुमार की अध्यक्षता में “छात्रों के चरित्र- निर्माण में एनएसएस की भूमिका” विषयक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव, पूर्व समन्वयक डॉ विनोद बैठा, डॉ सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, डॉ अमरेन्द्र कुमार झा, डॉ गोपीकांत मिश्र, डॉ मो शकील अहमद, डॉ अरविन्द झा, आनंद शंकर, सौरभ सुमन, सन्नू कुमार ठाकुर, रामकुमार राउत तथा कमलेश चौधरी आदि उपस्थित थे।

 

Advertisement

 

 

प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कुमार ने नवनियुक्त समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया को फूल- माला तथा चादर से स्वागत करते हुए कहा कि इनके एसएसएस पदाधिकारी बनते ही इसमें गतिशीलता बढ़ गई है। हमलोग आशा करते हैं कि आने वाले समय में एनएसएस के कार्यक्रमों से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र बहुत सारे मानवीय गुणों को सिखाते हैं और उनका समुचित चरित्र निर्माण होता है। बर्सर डॉ अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि कुलपति द्वारा डॉ चौरसिया को पुनः समन्वयक बनाने से अब विश्वविद्यालय प्रांतीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेगा। उन्होंने कॉलेज में एनएसएस के लिए पूरा मदद करने का आश्वासन देते हुए कहा कि मारवाड़ी कॉलेज में भी एनएसएस नियमित रूप से कार्यक्रम कर छात्रों के चरित्र का निर्माण करने में सहयोग करेगा।

Advertisement

 

डॉ चौरसिया ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में नियमित रूप से भाग लेने से न केवल छात्र- छात्राओं के चरित्र का समुचित विकास होता है, बल्कि उनका तेजी से समाजीकरण भी होता है। उनका चरित्र उच्च मानवीय गुणों से युक्त हो जाता है और वे पहले से अधिक संवेदनशील एवं समाजोपयोगी हो जाते हैं। उन्होंने प्रधानाचार्य के बेदाग अवकाश ग्रहण की बधाई देते हुए उनके स्वास्थ्य एवं लंबे जीवन की मंगलकामनाएं की।

 

Check Also

बहेड़ी में दिनदहाड़े बाप बेटे समेत 3 को बुरी तरह पीटकर किया ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर पीएमसीएच रेफर 

दरभंगा। बहेड़ी थाना क्षेत्र के बहेड़ी पुराने थाने के पास पैसे के लेन-देन को लेकर …

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

Trending Videos