Breaking News

बड़ा हादसा :: दरभंगा पुलिस की गाड़ी पलटी, चालक की मौत 3 पुलिसकर्मी घायल

 

 

दरभंगा। जिले के मनीगाछी थाना क्षेत्र के NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तेज गति से भाग रहे पिकअप का पीछा करने के क्रम में अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें घटनास्थल पर ही पुलिस वाहन चालक की मौत हो गई. जबकि तीन अन्य पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी हो गए. जिनका इलाज निजी मधुबनी जिला के पंडौल स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है. जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जाती है.

 

मृतक (फाइल फोटो)

 

घटना दिन के करीब चार बजे की बताई जा रही है. अन्य दिनों की तरह मंगलवार को भी मनीगाछी थाना की पुलिस NH 27 पर वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. उसी क्रम में तेज गति से आ रहे पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया. जिसपर पिकअप का चालक अपनी गाड़ी को और तेज कर भागने लगा.

 

Advertisement

जिस पर गश्ती गाड़ी ने पिकअप वैन का पीछा करना शुरू कर दिया. उसी क्रम में यात्रियों से भरे एक टेंपो को ठोकर मारते हुए पुलिस गाड़ी सड़क के दक्षिण किनारे अनियंत्रित होकर सड़क से करीब दस फीट नीचे पलट गई.

 

Advertisement

 

जिसमे पुलिस वाहन चालक औरंगाबाद निवासी विनोद कुमार सिंह के पुत्र सिपाही रवि कांत कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही घटना की जानकारी मिलते ही मनीगाछी थाना के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायल पु०स०अ०नि० प्रमोद कुमार सिंह, सि.542 बिपिन कुमार पासवान, सि.962 सतेंद्र कुमार सिंह सहित टेम्पो में चोटिल यात्री को इलाज के लिए मधुबनी जिला के पंडौल स्थित आर पी एस हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. पुलिस ने मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

 

Check Also

दरभंगा के आजमनगर में अंधाधुंध फायरिंग 3 जख्मी, लूट का प्रयास विफल लूटी गई बाइक बरामद

डेस्क। बाजार समिति से अपनी प्रतिष्ठान बंद कर घर लौट रहे व्यवसायी को पिस्टल दिखाकर …

मंत्री मंगल पाण्डेय ने क्षेत्रीय औषधि भंडार गृह का किया शिलान्यास

दरभंगा। बिहार सरकार के स्वास्थ्य-सह-कृषि विभाग के मंत्री मंगल पाण्डेय द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दरभंगा …

पूर्व विधायक प्रभाकर चौधरी के बेटे नीतीश प्रभाकर चौधरी ने शुरू किया जनसंपर्क : अलीनगर से विधानसभा चुनावी तैयारी शुरू

दरभंगा। अलीनगर विधानसभा से भावी उम्मीदवार नीतीश प्रभाकर चौधरी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव …

Trending Videos