Breaking News

दरभंगा : अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन !

manavadhikarदरभंगा : अन्तर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है। जिला में मुख्यालय स्तर पर जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन अम्बेदकर सभागार में किया गया। संगोष्ठी का संचालन वरीय उप समाहर्त्ता-सह- विशेष कार्य पदाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार दिवाकर ने किया। सर्वप्रथम मानवाधिकार प्रतिज्ञा पत्र पढ़कर जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया ‘‘ मैं शपथपूर्वक प्रतिज्ञा करता हूँ कि मैं भारत के संविधान द्वारा संरक्षित तथा विविध अंतर्राष्ट्रीय समझौतों द्वारा अंगीकृत और भारत में कार्यान्वित सभी मानवाधिकारों के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूँगा, मैं उन अधिकारों के संरक्षण के लिए अपने सभी कर्त्तव्यों को पूरा करूँगा, मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, अपने शब्दों या कर्मों या विचारों से, दूसरों के मानवाधिकारों का अतिक्रमण नहीं करूँगा तथा, मैं मानवाधिकारों की प्रगति और रक्षा के लिए सदैव कर्त्तव्यबद्ध होऊँगा ’’। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सत्यवीर सिंह ने बताया कि पुलिस पर मानवाधिकार के संरक्षण की जबावदेही रहती है। उन्हें बिना किसी भेदभाव के अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए। उन्होनें विस्तार से पुलिस को उनके कर्त्तव्यों के बारे में बताया।

जिला पदाधिकारी डॉ0 चन्द्रशेखर सिंह ने अपने उद्बोधन में मानवाधिकार का मतलब समझाया। उन्होनें बताया कि मानवाधिकार नैसर्गिक एवं व्यापक है। मानवाधिकार परिवर्त्तित नही होता है, यह सार्वभौमिक है। इसके संरक्षण के लिए जो कानूनी प्रावधान एवं व्यवहार बनाये जाते है, उनका अक्षरशः पालन करना चाहिए। मनुष्य होने के नाते जो भी अधिकार प्राप्त होते है उसे ही मानवाधिकार बताया गया। गरिमामय जीवन जीने के अधिकार को मानवाधिकार बताते हुए उन्होनें इसके लिए सजग होने का आवाह्न किया। उन्होनें कहा जो कार्य एवं व्यवहार हम अपने लिए पसंद नही करते है वह कार्य एवं व्यवहार दूसरो के साथ भी नही करना चाहिए।

संगोष्ठी को विभिन्न पदाधिकारीगण एवं मानवाधिकार से संबंधित लोगों ने भी संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय उप समाहर्त्ता सामान्य शाखा श्री शंकर शरण ओमी ने किया। संगोष्ठी में डीडीसी विवेकानन्द झा, अनुमण्डल पदाधिकारी सदर डॉ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …