Breaking News

बिहार : लखीसराय में बस ने 12वीं के छात्र को कुचला, थाने पर हुई जमकर बवाल।

img-20161229-wa0004लखीसराय : शहर में नया बाजार धर्मशाला के पास बीच सड़क पर एक सवारी बस ने 19 वर्षीय इंटर के छात्र को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क से लेकर थाना तक बवाल काटा और तोड़फोड़ की। बाद में सूर्यगढ़ा विधायक के थाना पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रण में आई। थाने में प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही थी।

जानकारी के अनुसार, घटना में जान गंवा चुका छात्र अंशुमन राज किउल जंक्शन के पास स्थित खगौर निवासी भोला शर्मा का लड़का था। वह शहर के केआरके स्कूल में 12वीं का छात्र था। बुधवार को दिन के लगभग तीन बजे कोचिंग पढ़कर साइकिल से लौट रहा था। अचानक साइकिल फिसल जाने के कारण वह सड़क पर गिर गया और वहां से गुजर रही यात्रियों से भरी बस छात्र पर चढ़ाते हुए निकल गई।

तात्कालिक तौर पर बवाल शांत करने के लिए बताया गया कि सांस चल रही है, अस्पताल ले जाएं। जबकि अस्पताल ले जाने पर उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

चार बाइक पर सवार तीन—तीन युवा कबैया थाना पहुंचे और थाना में लगाई गई बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कुछ देर के लिए लोगों ने सड़क जाम कर दिया, जिसमें सैकड़ों वाहनों व लोगों के अलावे राजस्व निदेशक भी फंसे रहे। महाधरना समाप्त कर लौट रहे सूर्यगढ़ा विधायक प्रह्लाद यादव के थाना पहुंचने पर स्थिति थोड़ी शांत हुई।

Check Also

झंझारपुर में गरजे अमित शाह, बोले मोदी तीसरी बार भी बनेंगे प्रधानमंत्री

डेस्क। बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झंझारपुर संसदीय क्षेत्र …

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया …

दरभंगा उत्पाद कोर्ट ने 2 शराब तस्करों को 5-5 साल कारावास की सुनाई सजा

देखें वीडियो भी… डेस्क। दरभंगा। उत्पाद अधिनियम के प्रथम विशेष न्यायाधीश श्रीराम झा की अदालत …