Breaking News

पूर्व विधायक ने किया पावरलुम में प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण !

timthumbप्रतापपुर (रांची ब्यूरो) : पूर्व विधायक जनार्दन पासवान मंगलवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पावरलुम भवन में चल रहे सिलाई, कढ़ाई व कटाई प्रशिक्षण शिविर का निरिक्षण किया। निरिक्षण के दौरान पावरलुम मे प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे महिलाओं की हॉसला आफजाई की और उनकी स्याओं से भी अवगत हुए। श्री पासवान ने कहा कि महिलाओं के रोजगार के लिए यह एक अच्छा संसाधन है। महिलाएं मन लगाकर इस काम को सिखें और लाभ लें। पावरलुम के सुपरवाईजर शाह मोहम्मद ने बताया कि इस प्रखंड के लक्ष्मी महिला मंडल के बीस तथा शांति महिला मंडल के बीस कुल चालीस महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान दो माह में प्रतिभागियों को प्रोत्साहन के रूप में एक हजार आठ सौ रूपये दिये जायेंगे। प्रशिक्षण झारक्राफ्ट संस्था के द्वारा चलाया जा रहा है। प्रतिभागियों को  शिविर में प्रशिक्षण कोलकाता के सुफल हलधर एवं नागेंद्र नाथ हलधर के द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने पावरलुम में लाईट, पंखा, पानी एवं शौचालय की व्यवस्था नही रहने की शिकायत पूर्व विधायक से प्रतिभागियों ने की। पासवान ने इनकी समस्या को चतरा उपायुक्त के समक्ष रखने तथा इससे निजात दिलाने का आश्वासन दिया।

Check Also

Corex पीकर नशे में पहुंचा दूल्हा, शादी के मंडप में दुल्हन ने उठाया बड़ा कदम

डेस्क। नशे की हालत में जब दूल्हा शादी करने मंडल में पहुंचा तब उसे देखकर …

बिहार ANM बहाली पर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, 10709 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ

डेस्क। पटना HC के आदेश के बाद ANM के 10709 पदों पर बहाली का रास्ता …

Instagram पर हुआ प्यार, रात के अंधेरे में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा प्रेमी तो गुस्साए लोगों ने जमकर पीटा

डेस्क। बिहार के मुजफ्फरपुर में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने जाना एक युवक …