Breaking News

जालंधर::हिंदू संगठनों द्वारा किया गया “बहन होगी तेरी ” पोस्टर को लेकर विरोध

 

 

जालंधर(राजीव धम्मि):एक्ट्रेस श्रुति हसन और एक्टर राजकुमार राव डायरेक्टर अजय के पन्नालाल प्रोड्यूसर अमूल विकास मोहन की नई फिल्म” बहन होगी तेरी” की रिलीज डेट घोषित( 26 मई 2017 )करने के बाद पोस्टर विवाद शुरू हो गया! क्योंकि उन्होंने फिल्म पोस्टर में भगवान भोले शंकर को एक मोटरसाइकिल पर बैठे हुए दिखाया है! बहन होगी तेरी शब्दावली जैसे पोस्टर पर शब्द लिखे हैं! जिसको लेकर एक बार फिर हिंदू देवी-देवताओं की ऐसी तस्वीर के विरोध में आज हिंदू संगठनों ने डी सी पी जालंधर राज जीत सिंह को इस पोस्टर को रोकने के लिए एक ज्ञापन सौंपा! हिंदू संगठनों ने यह भी कहा! कि आए दिन हिंदू देवी देवताओं का अपमान फिल्म इंडस्ट्री के द्वारा किया जाता है! जिसको कईयों बार रोका जा चुका है! लेकिन फिर भी हर बार कोई शरारती तत्व फिल्म की प्रमोशन के लिए ऐसे ही विवादित चित्र व भाषा जानबूझ बना देते हैं! ताकि उनकी फिल्म की प्रमोशन मिल सके! जो असहनीय है! इससे हिंदू देवी देवताओं को मानने वाले लाखो करोड़ो भक्तों की आस्था को ठेस लगती है!आजकल सोशल मीडिया और फेसबुक पर इस पोस्टर को लेकर काफी चर्चा हो रही है ! इस पोस्टर का विरोध करने हेतु कपिल बजाज (मंत्री विश्व हिंदू परिषद), संजीव पराशर (विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार) और इशांत शर्मा (स्टेट प्रेसिडेंट ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन और हिंदू तख्त), विक्रम शर्मा ,एडवोकेट राहुल रामपाल (लीगल एडवाइजर ऑल इंडिया हिंदू स्टूडेंट फेडरेशन एंड हिंदू तख्त), कुणाल कोहली( हिन्द क्रांति दल), रोहित जोशी( शिवसेना बालठाकरे), आशीष अरोड़ा, (शिवसेना बाल ठाकरे) सोनू, यश पहलवान( एंटी करप्शन सोसाइटी )तिलक राज अरोरा (बजरंगी गौ सेवा सोसाइटी)से कबीर सेना प्रदान विजय मिंटू, संजीव शर्मा भारत स्वाभिमान ट्रस्ट जिला प्रमुख ,जतिंदर सहदेव युवा सेना जिला प्रभारी मौजूद रहे।

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …