Breaking News

इन्सेफ्लाईटिस से 72 घंटे में 12 मरीजो की मौत !

timthumbयू0पी0 (ब्यूरो) :: पूर्वांचल की सबसे खतरनाक बिमारी इन्सेफ्लाईटिस बरसात के बाद एक बार फिर से तेजी से पाँव पसार रही है।  72 घंटे में इस बिमारी से बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 12  मरीजो की मौत हुई है। जबकि इस बर्ष अब तक  कुल करीब 300 मरीज भर्ती कराये गये है और 110मरीजो की मौत हो चुकी है। अधिकारी ब्यवस्था बेहतर करने की बात कर रहे है और मरीज के परिजनों की समस्याए अनसुनी की जा रही है।

गोरखपुर में पिछले तीन दसक से भी अधिक समय से जानलेवा बनी इन्सेफ्लाईटिस बिमारी एक फिर तेजी से पाँव पसार रही है। 24 घंटे में इस बिमारी से बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में 12  मरीजो की मौत हुई  है। जबकि इस बर्ष अब तक  कुल करीब 300 मरीज भर्ती कराये गये है और अब तक 110 मरीजो की मौत हो चुकी है। यह आकडे यह बताने के लिए काफी है की इस बर्ष इन्सेफ्लाईटिस फिर से भयावह होगी।

Check Also

एडीएम नीरज दास की अध्यक्षता में जिला स्थापना दिवस को लेकर बैठक

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। जिला स्थापना दिवस समारोह का सफल आयोजन को …

जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव की घोषणा पर बोला हमला

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने तेजस्वी यादव द्वारा दरभंगा में प्रेस वार्ता कर महिलाओं …

2025 में जनगणना, बिहार में तैयारी शुरू

डेस्क‌। बिहार में 2025 में होने वाली जनगणना की तैयारी शुरू हो गई है। अभी …

Trending Videos