दरभंगा / जाले : उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा में कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले आवास सहायकों पर कारवाई करने का आदेश दिया। वे आज प्रखंड के ई-किसान भवन में योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। इस कार्यवाइ की जद में ब्रह्मपुर पश्चिमी व अहियारी दक्षिणी पंचायत के आवास सहायक नागेश्वर यादव आए। इनके पंचायत ब्रह्मपुर पश्चिमी व अहियारी दक्षिणी में आबंटित 73 आवास अपूर्ण पाए गए।
वहीं सहसपुर के आवास सहायक रविन्द्रनाथ इनके पंचायत में 103 लाभार्थियो में 42 ने आवास राशि उठाव कर आवास निर्माण ही नही किया है। जिला विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद ने बताया कि वर्ष 2016-17 व वर्ष 2017- 18 में 4929 लाभार्थियो को आवास निर्माण की स्वीकृति देकर प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया था। लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता में 271 लाभार्थीओ का भुगतान नही हो सका। जिसमें देउरा बंधौली पंचायत के 48, ब्रह्मपुर पश्चिमी के 50 दोघड़ा के 27 रेबढा के 22 मास्सा के 12 जाले उत्तरी के 12 लाभार्थियो व अन्य का प्रथमकिस्त का भुगतान तीन दिनों के अंदर जियो टैग करने का निर्देश दिया।
- दरभंगा कोर्ट में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन, नशामुक्ति दिवस पर भी बोले जिला जज
- “भारतीय संविधान :: सिविल लिबर्टी और विकास” विषय पर राजनीति विज्ञान विभाग में संगोष्ठी आयोजित
- संविधान दिवस :: हम,भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण…. दरभंगा डीएम ने पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को याद दिलाया प्रस्तावना
- नशामुक्ति दिवस :: दरभंगा मद्य निषेध द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित
- उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा युवा सोच अवार्ड से होंगे सम्मानित
प्रखंड क्षेत्र के 4929 प्रथमकिस्त भुगतान पाने वाले में 1241 लोगो ने आवास निर्माण कार्य प्रारम्भ नही किया है, जो लोग निर्माण कार्य नही किए है। वैसे लोगो की सूची सार्वजनिक स्थलों पर लगाने का निर्देश बीडीओ को दिए, जो लाभुक पिल्थ तक निर्माण करने वाले लाभुको को दूसरे किस्त का भुगतान 7-8 जून 2019 तक करने का निर्देश दिए। डीडीसी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक एक वर्ष के भीतर आवास निर्माण करते है, तो उनके बैंक एकाउंट में तीनो किस्त की राशि तत्काल ट्रान्सफर कर दिया जाता है। वही 12 माह के बाद रुपए भेजने में कठिनाई होती है। इन्होंने बीडीओ राजेश कुमार को निर्देशित किया कि 1293 लाभार्थियो को दूसरी किस्त एवं 2124 लाभार्थी को तीसरा किस्त का भुगतान की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दें। इस बैठक में पर्यवेक्षक मो. नेमतुल्लाह, लेखापाल रविप्रकाश, सहकारिता पदाधिकारी, पप्पू राम आदि शामिल थे।