संजय कुमार मुनचुन : वैशाली वाले जिस शख्स की मौत हुई उसके बाद जब उसका फिर से स्वाब टेस्ट किया गया तो रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी, इस माजरे को स्वास्थ्य विभाग समझने के फेर में ही लगा था कि पटना वाली खजपुर की महिला की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आती है लेकिन जब दुबारा जांच की जाती है तो इस महिला की भी रिपोर्ट निगेटिवा आती है.
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
वैशाली के जिस शख्स की कोरोना से मौत की बात सामने आई थी उसका जब दुबारा टेस्ट हुआ तो उसकी रिपोर्ट निगेटिव मिली. स्वास्थ्य विभाग ने पेंच को सुलझाने में जुटा था कि आखिर ये कैसे हुआ?
स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर एक्सपर्ट की राय ही ले रहा था कि पटना की खजपुरा की महिला जिसे कोरोना पॉजिटिव बताया गया था आज उसकी भी दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई गई. वैशाली और पटना वाली महिला को पटना एम्म ने कोरोना पॉजिटिव बताया था लेकिन जब दूसरी जगह जांच हुई थो दोनों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया. RMRI ने वैशाली वाले मृत शख्स के स्वाब टेस्ट किया तो उसका कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाया गया जबकि पटना वाली महिला का एनएमसीएच ने स्वाब टेस्ट किया तो उसकी भी रिपोर्ट निगेटिव ही आई.