(लखनऊ ब्यूरो) :: जान जोखिम में डालकर अपने परिवार से दूर अस्पताल में कोरोना संक्रमितों का इलाज कर रहे योद्धाओं के आगे देश की सेना भी नतमस्तक है। रविवार को सुबह वायुसेना के हैलीकॉप्टर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों के लिए पुष्पवर्षा करेंगे।
दो प्रमुख अस्पतालों पर काफी नीचे से उड़ान भरते हुए हैलीकॉप्टर फूल बरसाएंगे।सेना प्रवक्ता के अनुसार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर पहली पुष्पवर्षा केजीएमयू पर की जाएगी। यहां न सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज हो रहा है बल्कि राजधानी समेत कई जिलों के संक्रमितों के नमूने भी जांचे जा रहे हैं। इसके अलावा इसी संस्थान में वायरस की प्रवृत्ति पर अध्ययन भी हो रहा है जिससे आने वाले समय में इसका इलाज ढूंढ़ा जा सके। इसके बाद सेना के हैलीकॉप्टर 10 बजकर 22 मिनट पर एसजीपीजीआई के अपेक्स ट्रॉमा सेंटर पर पुष्पवर्षा करेंगे। रायबरेली रोड पर यह ट्रॉमा सेंटर वृंदावन योजना में आता है। असोम से आएंगे सुखोई आसमान में होगा फ्लाईपास्टतीन सुखोई विमान सिर्फ कोरोना योद्धाओं को सलामी देने के लिए असोम से आएंगे। छबुआ एयरबेस से उड़ान भरकर तीनों विमान 12 बजकर 20 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे। दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान 1939 में इस एयरबेस का निर्माण हुआ था। मौजूदा समय वहां नए पायलटों को मिग समेत अन्य विमानों को उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां के बड़े इलाके में ये सुखोई 30 विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हुए विधान सभा के ऊपर से गुजरेंगे। फरवरी में हुए डिफेंस एक्सपो के बाद यह पहला मौका होगा जब लोगों को वायुसेना के युद्धक विमानों को नजदीक से उड़ान भरते हुए देखने का मौका मिलेगा।
– सेना के हेलीकाप्टर ने किया अभ्यास
कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे अस्पतालों के डाक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ पर पुष्प वर्षा से पहले सेना के तीन हेलीकाप्टों ने शनिवार को अभ्यास किया। तीनों हेलीकाप्टर इंदिरानगर व लोहिया अस्पताल के ऊपर से होते हुए केजीएमयू व एसजीपीजीआई ट्रामा सेंटर के ऊपर उड़कर लोकेशन की जानकारी ली। नजदीक से उड़ रहे हेलीकाप्टरों को देखकर आश्चर्य चकित रहे। वह समझ नहीं पा रहे थे अचानक हेलीकाप्टर का इतनी नजदीक से क्यों उड़ रहे हैं। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान के कर्मचारी तो इतना घबरा गए उन्होंने अपने अधिकारियों को जानकारी दी। हेलीकाप्टरों ने दिन में पांच बार अभ्यास करके पुष्पवर्षा का पूर्वाभ्यास किया।
– बेस अस्पताल में होगा बैंड डिस्प्ले
सेना के बेस अस्पताल में भी कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। यहां के डाक्टर, नर्स व अन्य स्टाफ की हौसला आफजाई के लिए सेना की ओर से बैंड डिस्प्ले किया जाएगा। मधुर संगीत से चिकित्सकों को प्रति आभार व्यक्त किया जाएगा। लगभग एक घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम में सेना के अधिकारी चिकित्सा कार्य में लगे स्टाफ का सम्मान भी करेंगे।