लहेरियासराय : जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगातार हो रही कारवाई के बाद अब तस्करों ने पुलिस को चकमा देने के लिए नए रास्ते तैयार किए हैं। इलाके में शराब तस्कर अब अतिआवश्यक सेवाओं में शामिल एम्बुलेंस तक का दुरुपयोग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदनगर मैं पुलिस को सूचना मिली के तस्कर एंबुलेंस से शराब ले जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहुंची टीम ने एंबुलेंस से 288 बोतल विदेशी शराब के साथ चार तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। बहादुरपुर थाना प्रभारी रफीकुर रहमान ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले सुरेंद्र कुमार के किसान एम्बुलेंस से हुए शराब बरामदगी में बिशनपुर थाना क्षेत्र के बुल्लू मंडल के पुत्र रवि कुमार मंडल, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के दारु भट्टी निवासी स्व. राम लखन साह का पुत्र राजा कुमार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के जामुन मलिक का पुत्र ढोलू मलिक और पंडासराय निवासी मोहन सहनी का पुत्र पवन कुमार सहनी को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है कि एंबुलेंस वीआईपी रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल के पास खड़ा रहता था। माना जा रहा है कि होली के त्यौहार में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। इसे लेकर शराब माफिया ने अपना व्यापार बढ़ाने के लिए जिले में शराब की बड़ी खेप उताड़ना शुरू कर दिया है। बड़े पैमाने पर शराब का स्टॉक किया जा रहा है। शराब के धंधे में कई सफेदपोश लोग भी लगे हुए हैं, लेकिन उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस जाल बिछाती है, लेकिन छापामारी के पहले ही ज्यादातर सूचनाएं लीक हो जाती है।
जिस वजह से पुलिस के पहुंचने से पहले ही माफिया शराब को ठिकाने लगा देते हैं। वैसे दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने बताया कि शराब माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए हंटर डॉग का इस्तेमाल किया जा रहा है।