दरभंगा। बहेड़ी थानान्तर्गत ग्राम निमेठी के पास मुख्य सड़क पर मृतक 1. अनिल सिंह 2. मनीष सिंह एवं 3. मुन्ना सिंह की हत्या टाटा सफारी गाडी को घेर कर दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा अंधाधुंध गोली मारकर कर दिया गया था, जिस संबंध में बहेड़ी थाना कांड सं0-219/23 दि०-23.06.2023 धारा-302/34 भा०द० वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था।
अनुसंधान क्रम में उक्त तिहरे हत्याकांड का सरगना एवं जिला का टॉप-10 अपराधी का संलिप्तता पाया गया तथा यह अपराधी फरार चल रहा था। बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के द्वारा इस कुख्यात एवं दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार करने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं सूचना देकर गिरफतारी में सहयोग करने वाले नागरिक को राशि-02 लाख पुरस्कार घोषित किया गया है। इस कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जिला स्तर पर भी विशेष टीम का गठन किया गया।
- पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर 7 दिवसीय राजकीय शोक
- शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार
- दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर
- ‘भारत के महारथी अवार्ड’ से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम
विशेष टीम के द्वारा तकनीकि अनुसंधान के आधार पर ज्ञात किया गया कि वांछित अपराधी अंगद सिंह वर्तमान में झारखण्ड राज्य के रांची शहर, थाना जगन्नाथपुर स्थित लतमा हेसाद, डॉन बॉस्को स्कूल के पास गुप्त स्थान पर छुप कर रह रहा है। सूचना पर विशेष टीम के द्वारा राँची शहर से कुख्यात अपराधी अंगद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।