Breaking News

अपाचे चोरी कर भाग रहे युवक की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले

दरभंगा : लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सैदनगर में मंगलवार की सुबह बाइक चोरी कर भाग रहे एक बदमाश को लोगों ने पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपित बलभद्रपुर से अपाची बाइक की चोरी कर भाग रहा था।

पूछताछ में अमरजीत कुमार यादव समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित मनोरथपुर गांव के सुशील राय का पुत्र है। आरोपित सेवानिवृत्त शिक्षक का पुत्र है। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करने से इनकार किया है। हालांकि उसने बताया कि वह आज सुबह में 19 हजार रुपए में दोनार निवासी आमोद कुमार सिंह से बाइक खरीद कर अपने घर जा रहा था। पुलिस अब आमोद की तलाश में जुटी है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात सैदनगर निवासी अपना शंकर सुमन दिव्यदर्शी बलभद्रपुर में अपने ससुराल अपाची बाइक बीआर 07 एल- 5979 के साथ गए थे। जब अपने ससुराल से बाहर आए तो सड़क किनारे अपनी बाइक गायब पाया। काफी खोजबीन के बाद भी वह बाइक कहीं नहीं मिल पाया।

रात्रि होने के कारण वह वापस अपने सैदनगर स्थित आवास पर चले गए। सुबह में लहेरियासराय टावर पर इनकी नजर अपनी बाइक पर पड़ी।

जिसे एक युवक तेज रफ्तार से समस्तीपुर की ओर ले जा रहा था। इसके बाद हल्ला करते वे उसका पीछा कर सैदनगर में उसे दबोच लिया। बताया जाता है कि अमरजीत पूर्व में भी जेल जा चुका है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

Check Also

शिक्षकों का चरित्र निर्माण देश निर्माण की कुंजी: जीवेश कुमार

जाले। पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक श्री जीवेश कुमार ने कहा कि देश का निर्माण …

दरभंगा :: 151वां जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर

  सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा जिला के 151वाँ स्थापना दिवस समारोह-2025 …

क्रिसमस डे पर FA7IONCART ने किया इंवेट प्रोग्राम

सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। दरभंगा श्यामा माई मंदिर गेट के समीप सर्वे …

Trending Videos