Breaking News

मुहर्रम व गणेश चतुर्थी को लेकर शांति समिति की बैठक

डेस्क : जिला शांति समिति एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ दरभंगा में मोहर्रम एवं गणपति पूजा को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई। लोगों से जानकारी ली गई, ताकि मोहर्रम एवं गणपति पूजनोत्सव में किसी तरह की अप्रिय घटना या अफवाह ना फैलाया जाए।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यातायात नियम का पालन किए जाएंगे सहित उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे एवं कुछ सादे वर्दी में पुलिस के जवान एवं विशेष विभाग के अधिकारी जगह-जगह मौजूद रहेंगे।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, सदर एसडीओ राकेश कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी अनोज कुमार एवं सदर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश, लहेरियासराय थानाध्यक्ष हरिनारायण सिंह, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी बैठक में मौजूद थे। इधर जिला शांति समिति के अलावा जिला मोहर्रम कमेटी दरभंगा के पदाधिकारी एवं गणपति पूजन उत्सव समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।

दरभंगा जिला मुहर्म कमेटी के सचिव रुस्तम कुरैशी, उपाध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद इश्तियाक आलम, पप्पू खान, हबीब हुसैन, अकरम कुरैशी, रफी नश्तर शमीम आलम, लालबाबू अंसारी, तबरेज अहमद, नफीस उल हक रिंकू,

अमानुल्लाह खान उर्फ अल्लन, डॉ. आफताब हुसैन जिला शांति समिति की तरफ से नवीन कुमार सिन्हा, शशि चंद्र पटेल, अजय कुमार जालान, मदन प्रसाद राय, शादाब अंजुम, इकबाल हसन रिशु, शमी उर रहमान उर्फ बबलू सहित कई दर्जन सदस्यगण भी मौजूद रहे।

Check Also

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

आपके काम की खबर :: मतदाता सूचना पर्ची वितरण हेतु विशेष कैम्प 23 और 24 अप्रैल को, अपने बूथ से अपना मतदाता पर्ची अवश्य ले लें…

दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन के कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 …

पृथ्वी दिवस समारोह का भव्य आयोजन

डेस्क। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के स्नातकोत्तर भूगोल विभाग में पृथ्वी दिवस समारोह का …