राम किशोर रावत: माल/लखनऊ।प्रदेश सरकार की वृक्ष हमारे जीवन साथी वृक्ष है तो जीवन है इस मुहिम को आगे बढाने की पहल को लेकर अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता व उपखंड अधिकारी द्वारा मलिहाबाद उपकेंद्र पर वृक्षारोपण किया ।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
एसडीओ दुर्गेश जायसवाल ने जनता को प्राकृतिक पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने की जरूरत सभी को है अपने आस पास के वातावरण को साफ रखने व आपने चारों ओर किसी प्रकार की गंदगी न रखने की सलाह दी। साफ सफाई और वृक्षा रोपण अपने जीवन काल का में कम से कम एक वृक्ष लगाने व उसकी देखरेख करने को कहा वृक्ष हमारे लिए जीवन साथी है।
(फेसबुक पर Swarnim Times स्वर्णिम टाईम्स लिख कर आप हमारे फेसबुक पेज को सर्च कर लाइक कर सकते हैं। TWITER पर फाॅलों करें। वीडियो के लिए YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करें)