उ.स.डेस्क: चीन के गुइंज्हू में सीमा पार व्यापार मेला 2016 का आयोजन हो रहा है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, वियतनाम, बेल्जियम जैसे देश शामिल हो रहे हैं. 9 से 11 नवंबर तक आयोजित इस मेले में वहाँ की सरकार ने बिहार को भी आमंत्रित किया है. बिहार उद्यमी संघ, बिहार सरकार और पटना यूनिवर्सिटी की संयुक्त टीम में बिहार उद्यमी संघ के सचिव के नेतृत्व में 8 लोग बिहार से चीन जायेंगे. चीन जाने वालों में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति वाईसी सिम्ह्दरी भी शामिल है. इसके लावा संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र, सचिव अभिषेक कुमार, डीएनएस के निर्देशक कुमार प्रियंजन, राज डेरी के पंकज कुमार सिंह,और प्रतिश आनंद शामिल है.बिहार की टीम स्टार्ट-अप आइडिया और उद्योग नीति के साथ संभावनाओं पर चर्चा करेगा. जिसमें बिहार अपना 4 स्टार्ट-अप आइडिया का प्रजेंटेशन देंगे जिनमें आईटी, कृषि, स्वास्थ-सेवा और पर्यटन शामिल है. उम्मीद है कि इन चारों आइडिया में चीन की ओर से इन्वेस्टमेंट आयेगा. उपर्युक्त जानकारी बिहार उद्यमी संघ के सचिव अभिषेक कुमार ने दी.
बता दें कि भारत की ओर से बिहार के अलावा आन्ध्रप्रदेश और नई दिल्ली के प्रतिनिधि भी चीन के व्यापार मेला में शामिल होंगे.
Check Also
विधायक विनय कुमार चौधरी ने जन्मदिन पर काटा केक, जेडीयू नेता राजेश्वर राणा ने दी बधाई
दरभंगा। बेनीपुर विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी के जन्मदिन पर जेडीयू नेता …
Pragati Yatra :: दरभंगा को सीएम नीतीश ने दी बड़ी सौगात
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति …
अग्निवीर वायुसेना में आवेदन 27 जनवरी तक, यहां से करें Online Apply
दरभंगा। विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत (कमान अधिकारी) द्वारा पत्र के माध्यम से बताया गया …